newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price: गडकरी की तारीफ में कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कही बड़ी बात, पार्टी में मच सकती है खलबली!

Petrol-Diesel Price: दरअसल चिदंबरम ने कहा कि, मोदी सरकार में केवल केंद्रीय मंत्री गडकरी के पास ही आवाज उठाने की हिम्मत है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी बुरे दौरे गुजर रही है पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस नेतृत्व को लेकर लगाातार सवाल उठा रहे है। ऐसे में चिदंबरम का ये बयान पार्टी अंदर खलबली मचा सकता है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर कांग्रेस (Congress) समेत कई विपक्ष दल केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे है। साथ ही विपक्षी पार्टियां तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रही है। लेकिन इस बीच एक तरफ जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं दूसरी तरफ चिदंबरम ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ कर डाली। दरअसल चिदंबरम ने कहा कि, मोदी सरकार में केवल केंद्रीय मंत्री गडकरी के पास ही आवाज उठाने की हिम्मत है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी बुरे दौरे गुजर रही है पार्टी के दिग्गज नेता कांग्रेस नेतृत्व को लेकर लगाातार सवाल उठा रहे है। ऐसे में चिदंबरम का ये बयान पार्टी अंदर खलबली मचा सकता है।

Chidambaram

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने की गडकरी की तारीफ 

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि, ‘देश में हर व्यक्ति जानता है कि इस सरकार में सारे फैसले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए जाते हैं। फिर ये मायने नहीं रखता कि कौन वित्त मंत्री है और कौन नहीं है। पीएम खुद ही वित्त मंत्री हैं, रक्षा मंत्री हैं, विदेश मंत्री, खेल मंत्री हैं। वही सब कुछ हैं।’ इतना ही नहीं चिदंबरम ने आगे नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि, गडकरी में साहस है, इसलिए उन्हें कैबिनेट में भी अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए।

Nitin Gadkari

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गडकरी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों में गुस्से की बात स्वीकार की थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने सलाह देते हुए कहा था कि सीएनजी, एलएनजी,या इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधन के अधिक उपयोग से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से राहत मिल सकती है।