newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi on Nuh Violence: नूंह हिंसा के बहाने राहुल गांधी का BJP पर हमला, कहा- देश में नफरत का केरोसिन फैला दिया

Rahul Gandhi on Nuh Violence: इस घटना को राजनेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा की भाजपा सरकार को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है साथ ही कार्रवाई की मांग कर रही है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नूंह हिंसा पर पहला रिएक्शन सामने आया है। इस घटना के बहाने राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार किया है।

नई दिल्ली। हरियाणा के मेवात के नूंह में सोमवार को शोभा यात्रा के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला। दरअसल नूंह में हिंदू संगठन की बृजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई और पत्थरबाजी हुई। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा वाहनों को भी फूंक डाला। इस हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए। वहीं नूंह हिंसा की आग आसपास के इलाकों में पहुंच गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया। वहीं नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिले में सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात कर दी गई।

इस घटना को राजनेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने हरियाणा की भाजपा सरकार को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है साथ ही कार्रवाई की मांग कर रही है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नूंह हिंसा पर पहला रिएक्शन सामने आया है। इस घटना के बहाने राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जोरदार प्रहार किया है।

nuh haryana violence 1

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, ”भाजपा, मीडिया और उनके साथ खड़ी ताक़तों ने पूरे देश में नफ़रत का केरोसिन फैला दिया है। सिर्फ़ मोहब्बत ही देश में लगी इस आग को बुझा सकती है।”

इसके अलावा नूंह हिंसा पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ”हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह (नूंह हिंसा) पूर्व नियोजित थी, इसलिए यह बयान सरकार की विफलता साबित करता है। अगर सरकार कह रही है कि यह योजनाबद्ध था तो सवाल उठता है कि वे क्या कर रहे थे?”