newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर वार, कहा- कर्ज नहीं कैश चाहिए

कोरोना महामारी के विषय पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अलग-अलग राज्यों के पत्रकारों से  बात कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के विषय पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज अलग-अलग राज्यों के पत्रकारों से  बात कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की मदद कर्ज का पैकेट नहीं होना चाहिए। किसान, प्रवासी मजदूरों की जेब में सीधा पैसा जाना चाहिए।

Rahul Gandhi

राहुल ने कहा कि यह किसी पर दोष मढ़ने का वक्त नहीं है। आज देश के सामने बड़ी समस्या है जिसका हमें हल निकालना है। मजदूरों की बात बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। जो लोग सड़कों पर हैं उनकी मदद करना और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। और उनके जेब में सीधे पैसा भेजना होगा। इससे ज्यादा कठिन समय उनके जीवन में नहीं आएगा। हमें उन्हें यह एहसास कराना होगा कि हम उनके साथ हैं और उनका सम्मान कम नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने सरकार के पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बच्चे को चोट लगी हो तो मां उसे कर्ज नहीं देती बल्कि उसके साथ खड़ी रहती है। राहुल ने कहा कि मगर भारत माता को अपने बच्चों के लिए साहूकार का काम नहीं करना चाहिए। जो प्रवासी रोड पर है उसे कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है। किसान को कर्ज नहीं पैसे की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा, मैंने सुना है कि पैसे न देने का कारण रेटिंग है,अगर आज हमने थोड़ा घाटा बढ़ा दिया तो बाहर की एजेंसियां भारत की रेटिंग कम कर देंगी और हमारा नुकसान होगा। मैं PM से कहना चाहता हूं कि हमारी रेटिंग किसान,मजदूर बनाते हैं। आज उन्हें हमारी जरूरत है,रेटिंग के बारे में मत सोचिए।