newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच कांग्रेस नेता का ट्वीट, नहीं आया लोगों को रास, बजा दी बैंड

Rahul Gandhi: ध्यान देने वाली बात यह है कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब केंद्र सरकार की पहल के परिणामस्वरूप अब तक एयर इंडिया के दो विमान हिंदुस्तानी छात्रों को सुरक्षित स्वदेश ला चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है, ताकि यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानियों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सकें।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी…किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे ही रहते हैं…शायद ही ऐसा कोई मसला रहा होगा…जिसे लेकर वे मोदी सरकार पर निशाना साधने से चूकते होंगे…और हैरानी की बात तो यह है कि किसी मसले को कैसे मोदी सरकार के खिलाफ तैयार करना है, उसका हूनर वे बखूबी जानते हैं, लेकिन कई बार उनका यही हूनर उनके गले की फांस बन जाता है। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद सोच रहे होंगे कि आखिर आप उनके संदर्भ में ऐसी भूमिका क्यों रचा रहे हैं। आखिर उनका ऐसा कौन-सा कृत्य उनके गले की फांस बन गया। जरा सब कुछ तफसील से बताइए। तो पढ़िए सब कुछ तफसील से।

दरअसल, कांग्रेस नेता कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानियों के संदर्भ में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानियों को बचाने के संदर्भ में पीएम मोदी से अपील की कि वे पुतिन से वार्ता करें। कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने पीएम मोदी, केंद्रीय विदेश मंत्री और इंडिया-यूक्रेन को टैग करते हुए लिखा था कि दरअसल, तेलंगाना की अधिकांश छात्र वर्तमान में यूक्रेन में फंसे हुए हैं और रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। लिहाजा, मैं पीएम मोदी से अपील करना चाहूंगा कि वे रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन में चल रहे युद्ध को रुकवाने की दिशा में अपील करें, ताकि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सकें।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने यह ट्वीट ऐसे वक्त में किया है, जब केंद्र सरकार की पहल के परिणामस्वरूप अब तक एयर इंडिया के दो विमान हिंदुस्तानी छात्रों को सुरक्षित स्वदेश ला चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है, ताकि यूक्रेन में फंसे हिंदुस्तानियों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सकें, लेकिन कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी इन सभी गतिविधियों से बेखर होकर कोई भी ऐसा मौका अपने हाथ से गंवाना नहीं चाह रहे हैं, जिससे की केंद्र सरकार की घेराबंदी की जा सकें, लेकिन अब कांग्रेस नेता कोमतिरेड्डी वेंकट रेड्डी का यह कृत्य लोगों को रास नहीं आ रहा है, जिसके नतीजतन वे सोशल मीडिया पर लोगों के कहर का शिकार हो रहे हैं ।आइए, आगे आपको कांग्रेस नेता के ट्वीट के संदर्भ में आई लोगों की रोषपूर्ण प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराए चलते हैं।

बता दें कि बीते गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। अब रूसी सैनिक राजधानी कीव को अपने कब्जे में लेने की तैयारी में जुट चुकी है। उधर, विगत शुक्रवार को अमेरिका ने नाटो में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसमें सभी सदस्य देशों ने वोट किया था, लेकिन भारत ने वोट देना तो दूर अपनी मौजूदगी दर्ज कराना भी जरूरी नहीं समझा। वहीं, भारत के इस कदम की रूस ने तारीफ की थी। हालांकि, अभी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर भारत ने अपना रूख साफ नहीं किया है।