newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Worst Talk: रेप पर कांग्रेस MLA ने तो दिया है शर्मनाक बयान, लेकिन मुलायम समेत और नेता भी नहीं हैं पीछे

Worst Talk: 2018 में जया बच्चन को समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा में फिर से नामांकित किया गया, तो नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को फिल्मों में नाचने वाली कह दिया। नरेश उस वक्त राज्यसभा से रिटायर हो रहे थे। बाद में नरेश सपा छोड़कर बीजेपी के पाले में खड़े हो गए।

नई दिल्ली। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सदन में बयान दिया कि अगर रेप को रोक न सको, तो लेटकर उसका मजा लो। रमेश कुमार अकेले ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने महिलाओं के बारे में अशोभनीय बयान दिया है। तमाम और नेता भी महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझते हुए इसी तरह के बयान देते रहे हैं। सपा के अध्यक्ष रहे और मौजूदा सांसद मुलायम सिंह यादव ने भी बयान दिया था कि लड़कों से गलती हो जाती है और इसके लिए उन्हें मौत की सजा नहीं देनी चाहिए। वहीं, उन्हीं की पार्टी के सांसद मोहम्मद आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार और मशहूर एक्टर जयाप्रदा के अंडरवियर का रंग बताया था।

Azam Khan Sad
साल 2018 में जेडीयू के तत्कालीन नेता शरद यादव ने कहा था कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा को आराम दो, वो बहुत मोटी हो गई हैं। शरद यादव ने साल 2017 में कहा था कि वोट की इज्जत आपकी बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज्जत गई, तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज्जत चली जाएगी। इससे पहले शरद यादव ने जून 1997 में लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बहस बहस के दौरान कहा था, “इस बिल से सिर्फ पर कटी औरतों को फायदा होगा।” अब बात करते हैं दिसंबर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप कांड के बारे में। देश को हिला देने वाली इस घटना के बाद जंगीपुर से कांग्रेस के तत्कालीन सांसद और राष्ट्रपति रहे प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत ने कहा था कि दिल्ली में रेप के विरोध में प्रदर्शनों में हिस्सा ले रही छात्राएं सजी-संवरी महिलाएं हैं, जिन्हें असलियत के बारे में कुछ नहीं पता।


इसी तरह 2018 में जया बच्चन को समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा में फिर से नामांकित किया गया, तो नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को फिल्मों में नाचने वाली कह दिया। नरेश उस वक्त राज्यसभा से रिटायर हो रहे थे। बाद में नरेश सपा छोड़कर बीजेपी के पाले में खड़े हो गए। साल 2012 में कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने मौजूदा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टीवी पर एक बहस के दौरान कहा कि कल तक आप पैसे के लिए ठुमके लगा रही थीं और आज आप हमें राजनीति सिखा रही हैं। साल 2012 में ही पश्चिम बंगाल में चुनावी सभा में सीपीएम के नेता अनिसुर रहमान ने सीएम ममता बनर्जी के बारे में कहा था कि ममता ने रेप की कीमत तय की हुई है। अनिसुर इतने पर ही नहीं रुके थे। उन्होंने ये भी कहा था कि हम ममता दीदी से पूछना चाहते हैं कि उन्हें कितना मुआवजा चाहिए, रेप के लिए वो कितना पैसा लेंगी।