newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: कांग्रेस ने किया चुनाव जीतने के लिए लुभावना वादा, तो लोगों ने लगा दी जमकर क्लास

Congres: आज की तारीख में कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेसियों के नौका की हो चुकी है। अब आप यहीं देख लीजिए कि उत्तर प्रदेश चुनाव अपने मुहाने पर दस्तक दे चुका है। लिहाजा तमाम सियासी दलें जनता-जनार्दन को रिझाने के लिए तमाम दांवपेच लगा रही है।

नई दिल्ली। ‘विश्वास अर्जित करने में वर्षों लग जाते हैं, लेकिन उसे गंवाने में एक सेकेंड भी नहीं लगता’। आज की तारीख में यह कथन कांग्रेस पार्टी की सूरत-ए-हाल पर बिल्कुल चरितार्थ होती नजर आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मतदाताओं को रिझाने के लिए अपनी तरफ से तमाम लुभावने वादे कर रही है। कभी प्रदेश की 40 फीसद महिलाओं को चुनाव में टिकट देने का वादा करती है, तो कभी कुछ तो कभी, लेकिन इसके एवज में जो प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, उससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रदेश की जनता को कांग्रेस के इन लुभावने वादों में न ही कोई दिलचस्पी  और न ही विश्वास। यकीनन यह स्थिति किसी भी राजनीतिक दल के लिए किसी खौफनाक मंजर से कम नहीं है, क्योंकि बहुधा तमाम सियासी दलें चुनावी आलम में जनता जनार्दन को रिझाने के लिए लुभावने वादों की नौका पर जरूर सवारी करती है, लेकिन अगर उसी नौका में बड़ा छेद हो जाए तो आप ही बताइए कि उसका डूबना तय माना जाएगा कि नहीं।

congress

आज की तारीख में कुछ ऐसी ही स्थिति कांग्रेसियों के नौका की हो चुकी है। अब आप यहीं देख लीजिए कि उत्तर प्रदेश चुनाव अपने मुहाने पर दस्तक दे चुका है। लिहाजा तमाम सियासी दलें जनता-जनार्दन को रिझाने के लिए तमाम दांवपेंच लगा रही है, लेकिन सूबे की जनता का मिजाज यह जाहिर कर रहा है कि उसे कांग्रेस के इन लुभावने वादों में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए जब वहां की बेटियों को फ्री स्कूटर और स्मार्ट फोन देने का वादा किया तो आपको यह जानकर शायद अब हैरानी नहीं होगी कि लोगों ने उल्टा कांग्रेस की ही क्लास लगा दी है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस को उसके पुराने अधूरे वादों की याद दिलाते हुए कहा कि पहले इसे कब पूरा करेंगे।

कांग्रेस के इन लुभावने वादों की प्रतिक्रिया में लोगों का रोष साफ झलक रहा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि इस बार आने वाले चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नहीं रहेगी। वहीं, लोगों ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों की दूर्दशा का हवाला देते हुए कहा कि पहले आप वहां तो स्थिति दुरूस्त कर लीजिए। इसके बाद किसी अन्य राज्य में अपनी सक्रियता बढ़ाइएगा। हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि कांग्रेस ने लुभावने वादे किए हैं, बल्कि इससे पहले भी पार्टी की तरफ से ऐसे लुभावने वादे किए जा चुके हैं, लेकिन इससे पहले कभी लोगों की ऐसी प्रतिक्रिया नहीं रही, लेकिन इस लोगों की रोषयुक्त प्रतिक्रियाएं यह साफ जाहिर करती है कि कांग्रेस की राह आसान नहीं रहेगी।

यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया

चरम पर सियासी सक्रियता

यहां हम आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रदेश में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, जिस तरह से प्रियंका ने लखीमपुर खीरी हिंसा व आगारा में दलित के मृत्यु होने पर उसके परिजनों से मिलने जाने के क्रम में अपने प्रसंग से पार्टी में नई जान फूंकने की कोशिश की है, उसका आने वाले चुनाव में क्या कुछ असर पड़ता है।

priyanka gandhi

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन अब जिस तरह की प्रतिक्रिया उसके लुभावने वादे को लेकर सामने आ रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि शायद कांग्रेस के सारे किए कराए पर पानी फिर सकता है।