newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Polls Result 2022: भाई की तरह बहन प्रियंका भी साबित हुई फिसड्डी, एग्जिट पोल में यूपी से लेकर पंजाब तक कांग्रेस की दुर्गति

Exit Polls Result 2022: इन सर्वों में आंकड़ा निकाला जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार की ही वापसी हो रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का नाम चर्चा में है तो वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिले जुले नतीजे सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली। यूपी, पंजाब समेत देश के पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। मतदान प्रकिया के खत्म होने के साथ ही तमाम न्यूज चैनल्स ने अपने-अपने सर्वे के आधार पर राज्यों में पार्टियों की जीत का बिगुल बजा रहे हैं। इन सर्वों में आंकड़ा निकाला जा रहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में किस पार्टी की झोली में कितनी सीटें आ रही हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार की ही वापसी हो रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का नाम चर्चा में है तो वहीं उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिले जुले नतीजे सामने आ रहे हैं। आंकड़ों को देख तो यहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि भाई राहलु गांधी की तरह बहन प्रियंका भी फिसड्डी साबित हुई। कुल मिलाकर देखा जाए तो चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद कांग्रेस की झुबती नैय्या अब गहरे पानी में समाती दिखा रही है।

abp

ABP C-Voter Exit Poll

• एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल की मानें तो उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय वाली विधानसभा में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। यहां एनडीए की झोली में 228-244 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 132-148 सीटें, बीएसपी को 13-21 सीटें और कांग्रेस के हिस्से में 4-8 सीटें आ रही है।

• 117 सदस्यीय वाले पंजाब में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। आप को 51-61 सीटें, कांग्रेस को 22-28 सीटें, SAD+ को 20-26 और बीजेपी गठबंधन के खाते में 7-13 सीटें मिलने का अनुमान है।

• 70 सीटों वाले उत्तराखंड में कांग्रेस को 32-38 सीटें, बीजेपी को 26-32 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिलती दिख रही है।

• गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा है। यहां पर त्रिशंकु विधानसभा की संभावना बनी हुई है। यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभने की आशंका है। बीजेपी को 13-17 सीटें, कांग्रेस को 12-16, टीएमसी को 5-9 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने की उम्मीद है।

• मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। बीजेपी 23-27 सीटें, कांग्रेस के खाते में 12-16 सीटें, एनपीपी को 10-14 सीटें और एनपीएफ को 3-7 सीटें मिलने की उम्मीद है।

india

India Today-Axis My India

• इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में योगी सरकार के नेतृत्व वाली बीजेपी को 288-326 सीटें जीतेगी, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 71-101 सीटें जीतेंगे, बीएसपी को 3-9 सीटें जीतेगी। कांग्रेस 1-3 सीटें मिलती दिख रही है।

• पंजाब के लिए सामने आए एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी 76-90 सीटें जीतती हुई दिख रही है। कांग्रेस को 19-31 सीटें और 23 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर धकेल देगी। शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 18 फीसदी वोट शेयर के साथ 7-11 हासिल होने की संभावना है।

• उत्तराखंड में, बीजेपी 44 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 36-46 सीटों के साथ पहले स्थान पर आ सकती है। कांग्रेस को 20-30 सीटें हासिल करने के लिए 40 फीसदी वोट मिलेंगे। वहीं, बसपा को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है।

• गोवा में में कांग्रेस-गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन के लिए 15-20 सीटों की संभावना है। सत्तारूढ़ भाजपा को 14-18 सीटें मिल सकती है।

• मणिपुर में बीजेपी को वोटों का एक बड़ा हिस्सा मिल सकता है। बीजेपी को 33-43 सीटें जीतने के लिए 40 प्रतिशत वोट मिलेंगे, जबकि कांग्रेस 4-8 सीटें मिल सकती है। एनपीपी और एनपीएफ, अन्य की झोली में 0-7 सीटें गिर सकती हैं।

times now

Times Now Veto

टाइम्स नाऊ एग्जिट पोल के मुताबिक, UP में बीजेपी को 225 सीटें, सपा को 151 सीट वहीं, बीएसपी 14 और कांग्रेस के 9 सीटों पर सिमटने की संभावना है।

पंजाब में आप को बहुमत से ज्यादा 70 सीट मिलने की आशंका है। कांग्रेस को 22, शिरोमणि अकाली दल को 19, बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 5 सीट मिल सकती है।

उत्तराखंड में बीजेपी के खाते में 37 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें, आप को 1 सीटें और अन्य को 1 सीटें मिल सकती है।
गोवा में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर सामने आती दिख रही है लेकिन बहुमत से दूर दिख रही है। कांग्रेस के खाते में 16, बीजेपी को 14, आप को 4 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं।

tv99

TV9 Bharatvarsh POLSTART

• टीवी9 भारतवर्ष पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत से थोड़ा ज्यादा सीटें मिल सकती है। बीजेपी को 211-225 सीटें, सपा को 146-160 सीटें, बसपा को 14-24 सीटें और कांग्रेस को 4-6 सीटें मिल सकती है।

• पंजाब में आप के हिस्से में 56-61 सीटें, कांग्रेस को 24-29 सीटें, एसएडी गठबंधन के हिस्से में 22-26 सीटें और बीजेपी को 1-6 सीटें मिलती दिख रही है।

• इस सर्वें में भी गोवा में किसी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। बीजेपी को जहां 17-10 सीटें, कांग्रेस को 11-13 सीटें, आप को 1-4 सीटें तो वहीं अन्य के हिस्से में 2-7 सीटें आ रही है।

news24

News 24 Today Chanakya

• न्यूज 24-चाणक्य की माने तो यूपी में 294 सीटों के साथ बीजेपी दोबारा कुर्सी पर विराजमान होती दिख रही है। सपा को 105 सीटें जबकि बसपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है।

• पंजाब में आप को प्रचंड बहुमत मिल सकती है। आप के खाते में 100 सीटें आ सकती है। कांग्रेस को 10 सीटें, शिरोमणि अकाली दल को 6 सीटें और बीजेपी को केवल एक सीट मिल सकती है।

• उत्तराखंड में बीजेपी में सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आ सकती है। बीजेपी के हिस्से में 43 सीटें, कांग्रेस 24 सीटें और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं।