newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Conspiracy: अग्निवीर विरोध की आड़ में PM मोदी की मां हीरा बा पर हमले की साजिश का खुलासा, यूपी में 250 से ज्यादा गिरफ्तार

इस चैट में शामिल एक व्यक्ति कह रहा था कि अब मोदी की मां के घर पर हमला करना चाहिए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति चैट में पूछता दिखा कि मोदी की मां कहां रहती हैं। इस पर एक अन्य ने जवाब दिया कि वो गुजरात में कहीं रहती हैं।

नई दिल्ली/लखनऊ। सेना में अग्निवीर की भर्ती योजना के खिलाफ बिहार समेत 13 राज्यों में हिंसा और उत्पात हो रहा है। इस बीच, ऐसे वाट्सएप चैट भी सामने आए हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही थी। टेलीग्राम एप पर इस चैट के सामने आने के बाद गुजरात पुलिस सचेत हो गई है और मोदी के भाई के घर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हीरा बा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं। दूसरी तरफ कानपुर में भी अग्निवीर को आधार बनाकर हिंसा फैलाने की साजिश का खुलासा एक वाट्सएप चैट से हुआ है। यूपी के कई जिलों में बीते कल अग्निवीर योजना के विरोध में उपद्रव हुआ था। इन 6 जिलों से पुलिस ने 260 उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है।

जिस टेलीग्राम चैट में मोदी की मां हीरा बा पर हमले की साजिश रची जा रही थी, उसे एक स्वतंत्र पत्रकार विजय पटेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है। इस चैट में शामिल एक व्यक्ति कह रहा था कि अब मोदी की मां के घर पर हमला करना चाहिए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति चैट में पूछता दिखा कि मोदी की मां कहां रहती हैं। इस पर एक अन्य ने जवाब दिया कि वो गुजरात में कहीं रहती हैं। विजय पटेल ने पूरे चैट का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर गुजरात पुलिस को टैग किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है।

वहीं, करीब 250 लोगों के एक वाट्सएप ग्रुप में कानपुर में हिंसा फैलाने की साजिश रचे जाने का भी खुलासा कल हुआ। इस ग्रुप में 250 से ज्यादा लोग हैं। ग्रुप में चैट करते हुए कहा गया कि आज शुक्रवार है और पुलिस वहां व्यस्त रहेगी। इस दौरान कानपुर के इलाकों का जिक्र कर वहां हिंसा फैलाने की बात कही गई। इस मामले में कानपुर पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए ग्रुप में शामिल लोगों की पहचान कर लेने का दावा किया है। ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मीडिया से कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं, यूपी में अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन के दौरान उपद्रव करने वाले 260 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। बलिया से 109, मथुरा से 70, अलीगढ़ से 30 आगरा से 9, वाराणसी कमिश्नरेट से 27 और नोएडा से 15 उपद्रवी दबोचे गए हैं।

up arrest agniveer