newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन, पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व गृह मंत्री

Maharashtra: वसूली मामले में ईडी के सामने पेश हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

नई दिल्ली। वसूली मामले में ईडी के सामने पेश हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। करीब 12 घंटे तक चली इस पूछताछ के बाद ईडी ने पाया कि देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं। ऐसे में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अब उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

अनिल देशमुख को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि बीते दिन अनिल देशमुख दोपहर करीब 12 बजे खुद ईडी दफ्तर पहुंचे थे। हालांकि इससे पहले कई उन्हे ईडी की ओर से समन भेजा गया था, लेकिन उसका जवाब दिए बिना देशमुख किसी भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। लेकिन सोमवार को वे ईडी दफ्तर भी पहुंचे और फिर पूछताछ में शामिल भी हुए। बताया गया है कि ईडी ने 12 घंटे तक देशमुख से सवाल-जवाब किए। लेकिन दौरान वह किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसपर कार्रवाई करते हुए देशमुख की गिरफ्तार किया गया। इस दौरान ईडी ने साफ तौर पर कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री ने जांच में सहयोग नहीं किया।

ये पूरा मामला?

जानना यह भी जरूरी है कि आखिर किस वजह से अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया है। तो हम आपको बता दें कि जिस मामले में अनिल देशमुख की गिरफ्तारी हुई है, उसी केस में पूर्व गृह मंत्री की पत्नी और बेटे से भी पूछताछ की जाएगी। क्योकि उन दोनों को भी पूछताछ के लिए दो बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन वह अभी तक नहीं पहुंचे हैं। दरअसल यह मामला तब सामने आया जब मार्च में परमबीर सिंह को मुंबई पुलिस के कमिश्नर पद से हटाया गया था। उस समय उन्हें होमगार्ड का डीजी बना दिया गया था। जिसके बाद परमबीर सिंह की एक चिट्ठी भी सामने आई थी। जो उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के लिए लिखी थी। इस चिट्ठी में परमबीर सिंह द्वारा यह दावा किया गया था। कि अनिल देशमुख ने गृहमंत्री रहते हर महीने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये देने की मांग की थी। इतना ही नहीं देशमुख पर यह आरोप भी लगाया गया था कि वह पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग के एवज में पैसा लेते हैं।