newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव, 125 परिवारों को रखा गया आइसोलेशन में

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है, ऐसे में राष्ट्रपति भवन में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस महिला की सास की पिछले दिनों कोविड-19 की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि महिला अपनी कोरोना पॉजिटव सास के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुई है।

President_House Delhi

महिला की हालत बिड़ने और उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसका परीक्षण किया गया और रविवार को जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अमला वहां पहुंचा और महिला और उसके परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन (एकांतवास) किया गया। महिला की बेटी के अंदर भी कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। महिला को पहले बिड़ला मंदिर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था, मगर अब उसे कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Corona Doctors

राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 125 परिवारों को एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य रूप से खुद को आइसोलेशन में रखने की सलाह दी गई है।

Patna AIIMS Corona

आपको बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 18601 हो गई है। जिसमें 14,759 सक्रिय हैं, 3252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 590 लोगों की मौत हो गई है।