newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Update in India: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 1 दिन में आए 43 हजार से ज्यादा नए केस

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,263 नए मामले आए सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सरकारें अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 43,263 नए मामले आए सामने आए हैं। साथ ही 338 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,41,749 हो गया है।

corona india2

देश में कोरोना का आंकड़ा

कुल मामले- 3,31,39,981
सक्रिय मामले-3,93,614
कुल रिकवरी- 3,23,04,618
मरने वालों की संख्या- 4,41,749
वैक्सीनेशन का आंकड़ा- 71,65,97,428

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 86,51,701 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 71,65,97,428 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की मानें तो, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,17,639 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,68,17,243 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।