newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के बढ़ते मामलों पर एक्शन में योगी सरकार, सरकारी और निजी दफ्तरों में 50% कर्मचारी ही कर सकेंगे काम

Yogi Adityanath Government: प्रदेश में कोरोना की वजह से बिगड़ते मामले को नियंत्रित करने के लिए सीएम योगी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “कोविड-19 से बचाव के संबंध में सभी सावधानियां बरती जाएं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश भी बेहाल नजर आ रहा है। प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अब फिर से एक्शन में नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोविड पर राज्य के हालात की नियमित समीक्षा करने के अलावा ही गुरुवार रात से 9 शहरों में नाइट कर्फ्यू के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीनी हकीकत परखेंगे। वहीं जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार ने फैसला किया है कि, इन जिलों के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में 50 फीसदी ही कर्मचारी काम कर सकेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय की तरफ से एक ट्वीट में जानकारी दी गई है कि, यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं।

Yogi office

बता दें कि ट्वीट में कहा गया है कि, सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी आने को लेकर, इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए। बता दें कि यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर में कोरोना के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।

cm yogi

वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से बिगड़ते मामले को नियंत्रित करने के लिए सीएम योगी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “कोविड-19 से बचाव के संबंध में सभी सावधानियां बरती जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।”

सीएम योगी ने कहा कि, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर 14 अप्रैल, 2021 को बाबा साहब डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की जयंती तक, ‘टीका उत्सव’ मनाए जाने का आह्वान किया है।” उन्होंने कहा कि, “पूरे प्रदेश में ‘टीका उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के लक्षित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके सफल आयोजन के लिए कार्ययोजना बनाई जाए।”