newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Positive News: हौसले के आगे हारा कोरोना, 104 साल के स्वतंत्रता सेनानी पूरी तरह हुए ठीक

Coronavirus Positive News:मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी कोरोना को मात देने में सफल रहे। बिरदी चंद गोठी ने जिस तरह देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया और देश को स्वतंत्र कराया वैसे ही इस उम्र में भी उन्होंने हिम्मत से कोरोना से लड़ाई लड़कर बस 10 दिन में ही ठीक होकर इस जंग को जीता है।

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर देश में हाहाकर मचा हुआ है। अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही है. साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी बनी हुई है। ऐसे में एक राहत की खबर देखने को मिली जिसे देखकर यकीनन लोगों का हौसला जरूर मिलेगा। दरअसल, मध्य प्रदेश के बैतूल में एक 104 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है।

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले 104 साल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी कोरोना को मात देने में सफल रहे। बिरदी चंद गोठी ने जिस तरह देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान दिया और देश को स्वतंत्र कराया वैसे ही इस उम्र में भी उन्होंने हिम्मत से कोरोना से लड़ाई लड़कर बस 10 दिन में ही ठीक होकर इस जंग को जीता है।

बीते दिनों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरदीचंद गोठी (104) कोरोना संक्रमित हुए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजन ने उनका इलाज शुरू कराया। घर पर रहकर उनका इलाज किया गया। छिंदवाड़ा के डॉ. प्रवीण नाहर की देखरेख में घर पर ही उनका इलाज हुआ। इलाज और स्वंतत्रता संग्राम सेनानी गोठी की बेहतर इच्छा शक्ति के चलते वह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने कोरोना से मुक्त होने के बाद कहा कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टर्स ने मेरा इलाज किया। साथ ही घर पर काम करने वाले लोगों ने सहयोग किया। मैं खुश रहा और सादा खाना खाया। इसलिए मैं कोरोना को मात दे सका। उन्होंने कहा ईश्वर की कृपा से मैं ठीक हूं। इलाज के दौरान सबका सहयोग मिला। मैं मानसिक रूप से ठीक रहा और खुश रहा। खान-पान ठीक रखा। इसलिए जल्द स्वस्थ हो गया।