newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब सीएए पर पीएम नरेंद्र मोदी की दो टूक, दबाव के बावजूद कायम हैं और रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिन के प्रवास पर पहुंचे हैं और यहां उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिन के प्रवास पर पहुंचे हैं और यहां उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को हजारों करोड़ रुपए की सौगात दी।Narendra Modi Varanasi Chandauli

वहीं पीएम मोदी ने यूपी के चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनियाभर के तमाम दबावों के बाद भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर हम कायम थे और कायम रहेंगे। वाराणसी में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी चंदौली पहुंचे, यहां पर उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया।PM Modi in Kashi

इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून, इन फैसलों का देश को सालों से इंतजार था।Narendra Modi Varanasi Visit

पीएम ने कहा, “महादेव के आशीर्वाद से देश आज वो फैसले ले रहा है जो पहले पीछे छोड़ दिए जाते थे…जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो या फिर सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट…वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था। देश हित में ये फैसले जरूरी थे…और दुनियाभर के सारे दबावों के बावजूद इन फैसलों पर हम कायम हैं और कायम रहेंगे।”