newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश के इन 10 राज्यों में R वैल्यू से बढ़ी चिंता, आखिर क्या है कोरोना का ‘R’वैल्यू, जानिए यहां

Corona: आज के ताजा हालात ऐसे में हैं कि देश में ऐसे कम से कम दस ऐसे प्रदेश हैं जहां आर- वैल्यू 1 के पार है। दरअसल R-वैल्यू के जरिए यह समझा जाता है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर लगाम जरूर लगी है, ऐसे में अब रोज आने वाले नए मामलों में भी कमी आई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़ें जारी किए गए, उसके मुताबिक, बीते 24 घंटे में अंदर कोरोना वायरस के 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गईं। इसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,10,09,609 हो गया है। वहीं देश दूसरी लहर के प्रकोप से राहत सांस भले ही ले रहा हो लेकिन इस कोरोना के नए वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि दूसरी लहर में कोरोना डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के चलते ही अब एक बार फिर R वैल्यू एक के पार चला गया है। इस आर-वैल्यू का मतलब है कि औसतन संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या जो एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर होती है। बता दें कि एक महीने पहले देश में R वैल्यू 0.93 थी।

corona

बता दें कि आज के ताजा हालात ऐसे में हैं कि देश में ऐसे कम से कम दस ऐसे प्रदेश हैं जहां आर- वैल्यू 1 के पार है। दरअसल R-वैल्यू के जरिए यह समझा जाता है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं। वर्तमान समय में देश में R वैल्यू 1.01 है। जिससे पता चल रहा है कि एक संक्रमित व्यक्ति एक से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है। वहीं इसको लेकर सीनियर वायरोलॉजिस्ट डॉ टी जैकब जॉन ने जानकारी दी कि मार्च में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़े हैं, उससे R वैल्यू 1.4 के आसपास रही, लेकिन मई में जब कुल मामलों में गिरावट शुरू हुई, तो यह गिरकर लगभग 0.7 हो गया। फिलहाल कोरोना के मामलों की वृद्धि अब एक बार फिर बढ़ रहे हैं ऐसे में आर वैल्यू का बढ़ना भी चिंता का विषय है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केवल आर वैल्यू बढ़ने से किसी जिले या राज्य को रेड जोन में नहीं रख सकते।

वहीं देश के 10 राज्य ऐसे में है जहां R वैल्यू 1.01 के राष्ट्रीय औसत से अधिक है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के निदेशक डॉ मनोज मुरहेकर का कहना है कि संक्रमण वृद्धि दर, और इस वायरस से होने वाली मौतों, अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या से हालात की गंभीरता का पता चलता है। कम से कम 10 राज्यों में R वैल्यू 1.01 के राष्ट्रीय औसत से अधिक है साथ ही दिल्ली और महाराष्ट्र (दोनों 1.01 पर) राष्ट्रीय औसत के करीब पहुंच गए हैं।

किन राज्यों में R वैल्यू 1 से अधिक

  • मध्य प्रदेश में 1.31
  • हिमाचल प्रदेश 1.30
  • नागालैंड 1.09
  • केरल 1.06
  • कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए भी यह संख्या 1 से ऊपर है

इसके अलावा देश के पूर्वोत्तर राज्यों में केवल नागालैंड में आर वैल्यू एक से अधिक है। हालांकि मिजोरम, असम और ओडिशा में रोजाना एक हजार से कम मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में यहां आर वैल्यू एक से कम है। लेकिन इन राज्यों में भी संक्रमण और मौत की आशंका ज्यादा बनी हुई है।