newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 45,882 नए मामले, कुल आंकड़ा 90 लाख के पार

Corona Update in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,882 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है। 45,882 नए केस आने के साथ कुल आकड़ा देश में 90,04,366 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 584 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे है। सरकार के तमाम दावे और रणनीति फेल होती नजर आ रही है। कोरोना के केस बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह रही है त्योहार। नवंबर के महीने में त्योहार शुरु हो गए जिसके बाद लोगों की भीड़ बाजारों में (Crowded Markets) नजर आने लगी। जहां सरकार की तमाम गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई। सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) तो दूर लोगों ने मास्क पहनना भी जरुरी नहीं समझा। इसी का नतीजा है जो लगातार केस बढ़ते जा रहे है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,882 नए मामले (New Cases of Corona) सामने आए है।

india corona

45,882 नए केस आने के साथ कुल आकड़ा देश में 90,04,366 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 584 हो गई है। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,32,162 हो गई है। इसके अलावा 491 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,43,794 हो गए हैं। साथ ही 44,807 नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 84,28,410 हो गए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 19 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,95,91,786 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 10,83,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

विश्व में कोरोना केसों की संख्या 5.68 करोड़ के पार

विश्व में भी कोरोनावायरस का कहर जारी है। कई देशों में तो कोरोना के बढ़ते मामले देख फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं विश्व में कुल मामलों की संख्या 5.68 करोड़ के पार पहुंच गई है। जो चिंता का विषय है। इसके अलावा 13.5 लाख से ज्यादा लोगों इस महामारी से अब तक जान जा चुकी है।