newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India : कोरोना के नए मामलों में आ रही गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 55,722 नए केस

Corona Update in India: भारत में जारी कोरोना संकट (Corona in India) के बीच एक राहत की खबर ये है कि इस वायरस के नए मामलों (Corona New Case) में लगातार गिरावट आ रही है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना संकट (Corona in India) के बीच एक राहत की खबर ये है कि इस वायरस के नए मामलों (Corona New Case) में लगातार गिरावट आ रही है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक साढ़े 66 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 55,722 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 579 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।

CORONAVIRUS

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 75 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 66 लाख 63 हजार 608 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के नए मामलों के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। देश में फिलहाल कोरोना के 7 लाख 72 हजार 55 सक्रिय मामले हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 14 हजार 610 लोगों की मौत हो चुकी है।

india corona

रिकवरी दर बढ़ी

देश में चूर्ण के घटते मामलों के बीच कोरोना रिकवरी दर तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना से 66,399 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर भारत की कोरोना रिकवरी दर फिलहाल 88.26% हो गई है।

corona india

इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 11,256 सक्रिय मामले कम हुए हैं। इसको मिलाकर कोरोना का एक्टिव रेट 10.23% हो गया है। देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.52% है