newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ateeq Ahmad: माफिया अतीक अहमद को सजा या रिहाई? 17 साल पुराने इस मामले में आज कोर्ट करेगा फैसला

प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। पुलिस ने अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों पर चार्जशीट दाखिल की थी। राजू पाल की इसी हत्या के मामले में उमेश पाल गवाह थे।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया। उसके भाई अशरफ को भी बरेली से नैनी जेल लाया गया है। दोनों को कुछ और आरोपियों के साथ आज 17 साल पुराने केस में प्रयागराज में एमपी-एमएलए कोर्ट के जज डॉ. डीसी शुक्ल की अदालत में पेश होना है। माफिया अतीक और अशरफ को आजतक किसी मामले में सजा नहीं हुई। आज सबकी निगाह इसपर है कि दोनों को कोर्ट कितनी सजा सुनाता है या उनको रिहा करता है। खास बात ये है कि ये केस भी उमेश पाल से ही जुड़ा है। उमेश पाल की इस साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप भी माफिया अतीक अहमद, अशरफ पर लगा है।

ateeq ahmad and brother ashraf
अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ।

प्रयागराज में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या 25 जनवरी 2005 को कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। पुलिस ने अतीक और अशरफ समेत 11 लोगों पर चार्जशीट दाखिल की थी। राजू पाल की इसी हत्या के मामले में उमेश पाल गवाह थे। आरोप है कि उमेश पाल को अतीक और उसके गुर्गों ने 28 फरवरी 2006 को अगवा कर लिया था। उमेश पाल ने इस मामले की शिकायत 5 जुलाई 2007 को की थी। तब पुलिस ने अतीक, अशरफ समेत आरोपियों पर केस दर्ज किया था। घटना के दौरान अतीक अहमद सांसद था। वहीं, उमेश पाल जिला पंचायत सदस्य थे।

umesh pal
अतीक के खिलाफ अगवा करने का आरोप लगाने वाले उमेश पाल की फाइल फोटो।

उमेश ने खुद को अगवा करने के मामले में अतीक, अशरफ, दिनेश पासी, अंसार और शौकत हनीफ को नामजद कराया था। 4 अन्य अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया था। इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस साल 17 मार्च को फैसला सुरक्षित कर लिया था। आज कोर्ट में अतीक और अशरफ की पेशी नैनी जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी है। कोर्ट में आज किसी और केस की सुनवाई नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12.30 बजे कोर्ट से फैसला आएगा।