newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: गुरुग्राम में कोरोना वायरस की रिकवरी दर हुई 98.14 प्रतिशत

Corona Virus Recovery Rate: सिविल सर्जन गुरुग्राम, वीरेंद्र यादव ने कहा, “हालांकि जिले में ठीक होने की दर अच्छी है, लेकिन फिर भी हम निवासियों को सतर्क रहने की सलाह देना चाहते हैं, जबकि कोविड -19 के मामले कम हो रहे हैं।

नई दिल्ली। गुरुग्राम में कोविड-19 मामलों के ठीक होने की दर में 98.14 प्रतिशत सुधार हुआ है, जबकि एक सप्ताह पहले यह 91.89 प्रतिशत था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा टेस्ट, ट्रेसिंग और उपचार पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार की गई कार्य योजना का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में अब तक 14,96,670 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,11,750 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटों में जिले में लगभग 5,493 टेस्ट किए गए। साथ ही, गुरुवार को 5,299 सहित कुल 6,54,970 लोगों को कोविड की खुराक दी गई है। गुरुग्राम में 171 नए मामले सामने आने के मुकाबले गुरुवार को 573 लोग ठीक हो गए। रोजाना स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुग्राम में अब तक 1,76,089 लोग ठीक हो चुके हैं।

Corona

आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,554 है, जिसमें से 2,145 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से गुरुग्राम में कोविड संख्या 500 से नीचे बनी हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कई जागरूकता अभियानों तथा निवासियों में जागरूकता बढ़ने से कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है।

Coronavirus

सिविल सर्जन गुरुग्राम, वीरेंद्र यादव ने कहा, “हालांकि जिले में ठीक होने की दर अच्छी है, लेकिन फिर भी हम निवासियों को सतर्क रहने की सलाह देना चाहते हैं, जबकि कोविड -19 के मामले कम हो रहे हैं, हमें जिले से महामारी को समाप्त करने के लिए सावधानी बरतते रहना होगा।” यादव ने कहा कि प्रतिदिन 5,000 से 6,000 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।