newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: Covaxin पर बड़ी खबर आई सामने, तीसरे फेज के ट्रायल में इतने प्रतिशत साबित हुई असरदार

Corona Vaccine: कोरोना के खिलाफ के जंग में वैक्सीन को बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला रही है। इसी बीच भारत के स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

नई दिल्ली। भारत में आज कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बड़ी देखने को मिली है। देश में 91 दिनों बाद 50 हजार से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं, जो 23 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़े हैं। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए है। बता दें कि यह लगातार 15वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनोवायरस मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ के जंग में वैक्सीन को बड़े हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला रही है। इसी बीच भारत के स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन (Covaxin) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Covaxin

दरअसल कोवैक्सीन तीसरे चरण में कोरोनावायरस के खिलाफ 77.8 फीसदी असरदार साबित हुई है। भारत बायोटेक की तरफ से सरकार की कमिटी को यह रिपोर्ट सौंपी गई है।

भारत बायोटेक ने कोवाक्सिन के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण का डाटा भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को सौंप दिया था। इस डाटा को लेकर डीसीजीआई ने समीक्षा बैठक की, जिसमें वैक्सीन के प्रभावी होने की जानकारी के बारे में बताया गया।