newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कश्मीर के बिजबेहरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, बच्चे की भी मौत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया।

श्रीनगर। कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान के शहीद हो गया, जबकि एक नाबालिग लड़के की भी मौत हो गई।

indian Army

जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे हैं। वहीं जवान भी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। हमले के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आतंकियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान श्यामल कुमार शहीद हो गए। उनके सिर में गोली लगी थी। वहीं पांच साल का बच्चा नेहान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों ने दम तोड़ दिया।

इससे पहले त्राल में हुए मुठभेड़ में शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ गुरुवार रात से ही चल रही थी।