newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात जैसे हालात के कारण कई राज्यों में मौसम बदलेगा, जानिए आपके यहां हाल कैसा रहेगा

Weather Update: मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के पश्चिम में एक विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, बांग्लादेश और उसके आसपास निचले स्तर पर एक चक्रवात मौजूद है। इसकी वजह से पश्चिम से लेकर पूर्व तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक भारत के पश्चिम में एक विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, बांग्लादेश और उसके आसपास निचले स्तर पर एक चक्रवात मौजूद है। इसकी वजह से पश्चिम से लेकर पूर्व तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी हिमालय के इलाकों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन राज्यों में अगले 3 से 4 दिन तक बर्फबारी भी हो सकती है। इससे वहां मौसम में ठंड बनी रहेगी। दिल्ली में भी मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और शुक्रवार को हल्की बारिश होने की बात कही है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बांग्लादेश और आसपास के इलाकों में चक्रवात की स्थिति बनने के कारण अगले 4 दिन तक पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हिमालय से सटे पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे इलाकों में हीटवेव यानी लू चल सकती है। दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें, तो मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से और केरल में कई जगह बारिश का अनुमान है। जबकि, कर्नाटक के भीतरी हिस्सों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है। ओडिशा में भी मौसम तेजी से गर्म हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब रातों में भी गर्मी होने वाली है।

इस साल अल नीनो के कारण देशभर में काफी गर्मी पड़ने की संभावना मौसम विभाग पहले ही जता चुका है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून के सीजन में बारिश भी ठीक-ठाक होने के आसार हैं। इस साल जनवरी से ठंड भी कड़ाके की पड़ चुकी है। खास बात ये कि सर्दी के मौसम से लेकर अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। जिनकी वजह से पहाड़ों पर काफी बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने का दौर देखा गया। अब गर्मी लगातार बढ़ती जाएगी और मौसम विभाग ने बीते दिनों बताया है कि औसत के मुकाबले इस बार ज्यादा दिन तक हीटवेव देखने को मिल सकता है।