newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mercedes Car Crash: साइरस मिस्त्री, प्रह्लाद मोदी और अब ऋषभ पंत…लगातार हादसों के बाद से सवालों के घेरे में मर्सिडीज कार

Mercedes Car Crash: टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये कारें काफी एडवांस होती हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों में मर्सिडीज कारों को लेकर कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसे देखने के बाद लोगों का भरोसा इस गाड़ी पर कम होने लगा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों में मर्सिडीज कार इस्तेमाल कर रहे टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी।

नई दिल्ली। मर्सिडीज कारों को लग्जरी कारों में से एक माना जाता है। कीमत से लेकर इस कार के सेफ्टी फीचर्स तक सभी एडवांस होते हैं। हाई-क्लास सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स पर बनी इन कारों को खरीद पाना आम आदमी के लिए थोड़ा मुश्किल होता है यही वजह है कि ये कारे अमीर घरानों की शान मानी जाती है। मर्सिडीज की कारें रिच घरों की पसंद इसलिए भी होती हैं क्योंकि इसकी ज्यादातर कारों में नाइट व्यू एसिस्ट, एक्सीडेंट नेविगेशन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग स्सिटम, एक्टिव लेन कीपिंग फीचर, अडैप्टिव हाई बीम असिस्ट के अलावा भी कई फीचर्स मिलत हैं। मर्सिडीज की करों में लगे एयर बैग और दमदार बॉडी पार्ट्स भी दुर्घटना के समय पैसेंजर्स को बचाने का काम करते हैं।

टेक्नोलॉजी के मामले में भी ये कारें काफी एडवांस होती हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों में मर्सिडीज कारों को लेकर कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसे देखने के बाद लोगों का भरोसा इस गाड़ी पर कम होने लगा है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बीते दिनों में मर्सिडीज कार इस्तेमाल कर रहे टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी। इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी के भाई और टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत संग भी हादसा हुआ जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए…

Cyrus Mistry Death

टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन की हुई है मौत

टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। इस हादसे के दौरान वो अपने मर्सिडीज जीएलसी कार में यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में मर्सिडीज कार को लेकर सवाल खड़े हुए थे। मिस्त्री जिस मर्सिडीज कार में थे वो 7 एयरबैग से लैस थी लेकिन हादसे के दौरान दो ही एयरबैग पूरी तरह से खुले हुए थे, जबकि तीसरा एयरबैग रूप से खुल पाया था।

Prahlad Modi

PM नरेंद्र मोदी के भाई संग भी हुआ था हादसा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का भी बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे की भी जो तस्वीरें सामने आई है उसमें कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। यहां तक की कार का अगला पहिया निकलकर अलग हो गया था। इस हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हुआ है साथ ही परिवार के चार सदस्य भी घायल हुए हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत संग भी हुआ हादसा

आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत का भी एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद से ही वो इलाज के लिए अस्पताल में है। हादसे में पंत के सिर और पैर पर चोट आई है। कहा जा रहा है कि उनका पैर फ्रैक्चर भी हुआ है। इस हादसे के जो वीडियोज सामने आए हैं उसमें उनकी कार आग के गोले में जलकर खाक होती हुई नजर आईं। अब इन हादसों के बाद से ही मर्सिडीज कारों की सेफ्टी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।