newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में दाती महाराज गिरफ्तार, पूछताछ के बाद रिहा

दाती महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टि दक्षिणी जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की है। डीसीपी के मुताबिक, दाती महाराज के खिलाफ 23 मई को मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था।

नई दिल्ली। देश के चर्चित नाम और दिल्ली शनिधाम के कर्ताधर्ता दाती महाराज को दिल्ली पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी पर थाने पहुंचे दाती महाराज से पुलिस ने लंबी पूछताछ की। उसके बाद उन्हें देर शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Daati Maharaj

दाती महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टि दक्षिणी जिला डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की है। डीसीपी के मुताबिक, दाती महाराज के खिलाफ 23 मई को मैदान गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा कायम हुआ था।

डीसीपी ने आगे कहा, “दाती महाराज से थाने में घटना वाले दिन के ब्योरे पर काफी देर पूछताछ की गयी। उसके बाद चूंकि आरोप जमानती थे। लिहाजा कानूनी कार्यवाही पूरी करके आरोपी को थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।”

Daati Maharaj

दाती महाराज ने अपने जन्मदिन के मौके पर गत शुक्रवार को शनि धाम में पूजा अर्चना की थी और अपने जन्मदिन का केक काटा था। इस मौके पर दाती महाराज के परिजन व काफी श्रद्धालु पूजा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते मंदिर धार्मिक स्थल पूरी तरह बंद है।