newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: दिल्ली में वीकएंड कर्फ्यू खत्म, DDMA ने लोगों को कई और छूट भी दी

Covid: बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे थे। हर रोज 10 हजार से ज्यादा केस आने के बाद दिल्ली सरकार ने यलो अलर्ट लागू कर दिया था। इसके तहत बस और मेट्रो सेवा भी सिर्फ सीट के आधार पर ही चलाई जा रही थी। बाद में लोगों को हो रही दिक्कत के बाद बसों और मेट्रो में यात्रा सामान्य तौर पर करने की छूट दे दी गई।

नई दिल्ली। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी डीडीएमए ने आज अपनी बैठक के बाद दिल्ली में कोरोना नियमों में कई छूट की घोषणा की है। दिल्ली में लगातार कोरोना केस कम होने को देखते हुए ये छूट दी गई है। फैसले में शनिवार और रविवार का वीकएंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला हुआ है। इसके अलावा बाजार के सभी दुकान भी अब रोज खुल सकेंगे। पहले बाजारों में दुकानों के लिए ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू किया गया था। दिल्ली में हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। डीडीएमए ने हालांकि ये फैसला किया है कि फिलहाल दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे। इस बारे में अगली बैठक में फैसला होगा। इसके अलावा शादियों में अब 200 गेस्ट आ सकेंगे। बार और रेस्तरां में 50 फीसदी लोगों को बैठने की मंजूरी दी गई है। सिनेमा हॉल में भी कुल सीटों की संख्या के 50 फीसदी दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी जगह कोविड संबंधी नियमों को सख्ती से लागू कराया जाएगा।

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे थे। हर रोज 10 हजार से ज्यादा केस आने के बाद दिल्ली सरकार ने यलो अलर्ट लागू कर दिया था। इसके तहत बस और मेट्रो सेवा भी सिर्फ सीट के आधार पर ही चलाई जा रही थी। बाद में लोगों को हो रही दिक्कत के बाद बसों और मेट्रो में यात्रा सामान्य तौर पर करने की छूट दे दी गई।

Delhi Lockdown

दिल्ली में बीते कल 6000 से कुछ ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही कह चुके हैं कि राजधानी में कोरोना का पीक आकर निकल चुका है। कोरोना की दूसरी लहर के वक्त मचे हाहाकार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस बार कोरोना केस में बढ़ोतरी होना शुरू होते ही अस्पतालों में बेड्स की व्यवस्था कर ली थी। इसके अलावा ऑक्सीजन की सुचारू सप्लाई की व्यवस्था भी केजरीवाल सरकार ने की थी। कोरोना के इस ताजा दौर में खुद सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि, ओमिक्रॉन वैरिएंट के कम लक्षण होने की वजह से चार दिन में ही वो ठीक होकर काम पर लौट आए थे।