newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cabinet Meet: आज केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को PM मोदी दे सकते हैं सौगात, 18 महीने का डीए एरियर मिलने की उम्मीद

कोरोना की शुरुआत में मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बंद कर दिया था। 18 महीने बाद पिछले साल उन्हें फिर से डीए दिया गया, लेकिन सरकार ने 18 महीने तक जो डीए नहीं दिया था। कर्मचारी और पेंशनर इसे दिए जाने की गुहार लगा रहे थे।

नई दिल्ली। आज लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के चेहरों पर खुशी झलकने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि आज शाम होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी इन कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने तक रुके रहे महंगाई भत्ते यानी डीए के एरियर को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक मुश्त ये रकम मिल सकेगी। कैबिनेट की बैठक दोपहर करीब साढ़े 3 बजे होनी है। कर्मचारी संगठनों ने डीए का एरियर देने का आग्रह पीएम मोदी से काफी पहले किया था। इस पर आज फैसला संभव है।

कोरोना की शुरुआत में मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बंद कर दिया था। 18 महीने बाद पिछले साल उन्हें फिर से डीए दिया गया, लेकिन सरकार ने 18 महीने तक जो डीए नहीं दिया था। कर्मचारी और पेंशनर इसे दिए जाने की गुहार लगा रहे थे। अगर आज ये फैसला होता है, तो सरकारी कर्मचारियों के बैंक खाते में एकमुश्त 2 लाख रुपए तक आ सकते हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार लेवल-1 के कर्मचारियों के बकाए डीए की रकम 11880 रुपए से 37000 रुपए के बीच होगी। वहीं, लेवल 13 के कर्मचारियों का बकाया 144000 से 2.18 लाख रुपए तक हो सकता है। इसी अनुपात में पेंशनर्स को भी बकाया डीआर यानी महंगाई राहत मिल जाएगी।

pensioner

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए और डीआर हर साल जनवरी से जुलाई के बीच बढ़ाया जाता है। इसके लिए महंगाई भत्ते की मौजूदा दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए निकाला जाता है। सरकार ने पिछले दिनों कर्मचारियों को डीए देने का फैसला किया था। इसे बढ़ाकर दिया गया था। अब एरियर अगर मिल जाता है, तो लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को कोरोना काल के दौरान महंगाई की मार से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।