newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

QUAD Summit: क्वाड बैठक में लिया गया फैसला, भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण बढ़ेगा, अमेरिका और जापान इसके लिए देंगे फंड

QUAD Summit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड सम्मेलन में अपना संबोधन देते हुए कहा कि, हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से एकजुट हैं। आज का हमारा एजेंडा – वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों को कवर करना है।

नई दिल्ली। जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका एवं भारत की सदस्यता वाले क्वाड समूह की आज बैठक हो रही है। इस बैठक में चारों देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक से पहले ही अमेरिका ने चीन को बड़ा झटका दिया है। इस बैठक में चीन के व्यवहार को लेकर बहस तेज होगी। वहीं भारत का कोविड के खिलाफ उठाए गए कदम और सस्ते टीके के निर्माण और आयात पर भी खूलकर बात होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस बैठक में साथ नजर आए।

Narendra Modi QUAD Summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वाड सम्मेलन में अपना संबोधन देते हुए कहा कि, हम अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता से एकजुट हैं। आज का हमारा एजेंडा – वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों को कवर करना है।


इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं इस सकारात्मक दृष्टि को भारत के वसुधैव कुटुम्बकम के प्राचीन दर्शन के विस्तार के रूप में देखता हूं, जो दुनिया को एक परिवार मानता है। हम अपने साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और एक सुरक्षित, स्थिर और समृद्ध इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने के लिए पहले से कहीं अधिक साथ मिलकर काम करेंगे।

वहीं क्वाड बैठक में कोरोना से निपटने के लिए प्रयासों पर विचार किया गया। इसके मुताबिक, भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण होगा। वैक्सीन निर्माण के लिए अमेरिका और जापान फंड देंगे। इस बैठक में शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली बैठक है। इसके पहले उनके साथ पीएम मोदी की फोन पर जो बाइडेन के साथ बातचीत हो चुकी है। वहीं पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन के साथ वर्चुअल बैठक हो चुकी है।