newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mass Murder In Jodhpur: CM गहलोत के गृहनगर में हुए सामूहिक हत्याकांड पर कांग्रेस में ही नाराजगी, दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में मसला न उठाने पर जताया विरोध

Mass Murder In Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में ही नाराजगी देखने को मिल रही है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में मसला न उठाने पर विरोध जताया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घटना की निंदा की।

नई दिल्ली। कांग्रेस के जंगलराज की सबसे खौफनाक तस्वीर सामने आई है। राजस्थान के जोधपुर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जहां आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 सदस्यों को पहले मारा और फिर जिंदा जला दिया। इतना ही नहीं हत्यारों ने 6 महीने की मासूम को भी नहीं बख्शा। मामला जोधपुर के ओसियां तहसील के चौरई गांव का है। खबरों के मुताबिक, आरोपियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार वाले सो रहे थे। आरोपियों ने 4 चारों लोगों की पहले हत्या कर दी और फिर घसीटकर आंगन में ले जाकर आग लगा दी। चारों लोगों के शव आंगन में पड़े मिले। इस वारदात के सामने आने के बाद पूरा प्रदेश में दहल उठा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। साथ ही मामले की साजिश का पता लगाने में जुट गई है।

Rajasthanराजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस में ही नाराजगी देखने को मिल रही है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में मसला न उठाने पर विरोध जताया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने घटना की निंदा की। मैनें स्पीकर महोदय से विशेष अनुरोध कर रही थी कि 11 बजे इस मसले को उठाने दे मैं जोधपुर निकला चाहती हूं। लेकिन उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया। प्रदेश के अंदर आज सबसे बड़ी घटना घटित हुई है और निश्चित रूप से जब हम अपराध पर संगठित बिल लेकर आए। लॉ एंड ऑर्डर पर पूरे दिन चर्चा हो रही थी। लॉ एंड ऑर्डर पर अंकुश लगाने की बात कर रहे है अगले दिन ये घटना घटती है तो निश्चित रूप से प्रश्नचिन्ह या सवाल उठ जाते है।

इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर आईजी पर सवाल भी उठाए। उन्होंने जहां यह घटना हुई है वहां से आईजी ने मुझे बिना इंफॉर्मेशन दिए थाना अधिकारी को हटाया, क्यों हटाया यह किस तरह का रवैया है। इससे एक महीने पहले एक शख्स की इस तरह से बर्बर हत्या हुई थी। उसके हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए।

उधर जोधपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। भाजपा ने इस वारदात को लेकर राज्य की गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर वार करते हुए लिखा, ”इतिहास के काले पन्नों में दर्ज होगा राजस्थान का कांग्रेस कुशासन! अपना घर तक नहीं संभल पा रहा है गहलोत जी आपसे, पूरे राजस्थान की सुरक्षा क्या ही करेंगे आप। वीडियो कॉन्टेस्ट से आप अपनी नाकामियों पर पर्दा नहीं डाल सकते हैं। ये सामूहिक हत्याकांड आपकी कुख्यात सरकार की विफलता का दुष्परिणाम है। साढ़े 4 साल में आपने राजस्थान को अपराधिस्थान बना दिया है।”