newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली सरकार ने पेश किया बजट, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में ई-बजट पेश किया, जिसकी थीम देशभक्ति रही।

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज अपना बजट पेश कर दिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में ई-बजट पेश किया, जिसकी थीम देशभक्ति रही। दिल्ली में इस साल के लिए 69 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया।

delhi budget3

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मिलेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा, ”मैं 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर रहा हूं। ये 2014-15 में 30,940 करोड़ रुपये की बजट राशि से दोगुने से ज़्यादा है। दिल्ली सरकार का प्रति व्यय 2015-16 के 19,218 रुपये से बढ़कर इस साल 33,173 रुपये होने की उम्मीद है।”

विधानसभा में दिल्ली के वित्त मंत्री ​मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी क़रीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का पहला ई-बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे।