नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के बाद देश में शोक का माहौल है। बिल्डिंग में जब आग लगी, तब शुक्रवार शाम के करीब पौने 5 बज रहे थे। दिल्ली एक राज्य है और ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि यहां सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी के नेता और खासकर सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई मदद पहुंचेगी। मदद की बात तो दूर, केजरीवाल या उनकी पार्टी के किसी नेता की तरफ से इस भीषण त्रासदी पर कोई बयान तक नहीं आया। आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से बयान आए उस वक्त, जबकि देर रात बिल्डिंग में आग को मशक्कत से बुझा लिया गया। इसी पर अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया में घिर गए।
केजरीवाल ने शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे मुंडका हादसे पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि इस त्रासद हादसे पर उन्हें दुख पहुंचा है। केजरीवाल ने ये भी लिखा कि मैं अफसरों के साथ लगातार संपर्क में हूं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी आग को बुझाने और लोगों को बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ईश्वर सबकी रक्षा करे। केजरीवाल का ये ट्वीट आते ही उन्हें लोगों ने घेर लिया। ट्वीट इतनी देर से करने पर लोगों ने दिल्ली के सीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों ने ये सवाल भी दागे कि आखिर दिनभर केजरीवाल क्या कर रहे थे। कई यूजर्स ने ये भी पूछा कि पंजाब में थे या आप गुजरात में चुनाव जीतने की तैयारी में लगे थे।
Shocked and pained to know abt this tragic incident. I am constantly in touch wid officers. Our brave firemen are trying their best to control the fire and save lives. God bless all. https://t.co/qmL43Qbd88
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2022
यहां आप देख सकते हैं कि केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह अपनी नाराजगी जताई है…
सर जी इस समय हो कहां पर पंजाब में या किसी और राज्य के चुनाव प्रचार में?
— डॉ.कीटाणु किलर (@KitanuKiller) May 13, 2022
Aap @TajinderBagga ko arrest karo bass.
— Kattar Deshbhakt (@Amit95730157) May 13, 2022
शुक्र है आपने दिल्ली वालों के लिए समय निकाला और ट्वीट तो किया ….करीब 16 लोगों की जान जा चुकी है ऐसी दुःखद खबर आ रही है ?
— Stranger (@amarDgreat) May 13, 2022
I am constantly in touch…I am Shocked then i lied on bed. Do nothing. This matter is around 5:00 p.m. He reply to tweet at 10:33 p.m Great CM
… pic.twitter.com/PN1z5Ez9Ep— R.S Mishra ?% Follow Back (@i_shyam10) May 13, 2022
Tau aap sab kaha they,aapka koi Banda vaha madad kartey nahi dikh raha,acha sab jamanti ko leney gaye ho gey
— Satvinder Pal Singh, (@SPS191) May 13, 2022
शर्म आनी चाहिए आपको मुख्यमंत्री जी आप मुफ्त रेवड़ियां बांटते रहे, उन पैसों से बहुत सी दमकल क्रेन और दमकल गाडियां खरीद सकते थे ?
इन 16 लोगों की मृत्यु आपके कारण हुई है क्योंकि आपने कभी ऐसे हादसों के लिए तैयारियां ही नही की। पिछले 8 साल आप अपने झूठे एजेंडे चलाते रहे। ?
— Ashish Kumar Ahuja (@ASHISH_RITIKA) May 13, 2022
अब इसका ठिकरा, केंद्र सरकार पर मत फोड़ देना
— ब्रह्मानंद दाधीच (@BrahmanandDadh1) May 13, 2022