newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली निर्वाचन आयोग ने प्रवेश वर्मा, अनुराग ठाकुर पर सौंपी रिपोर्ट

रिपोर्ट में शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन पर वर्मा की टिप्पणी और धार्मिक स्थलों के बारे में उनके ट्वीट के अलावा ठाकुर के कथित नारे ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को’ का जिक्र किया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भाजपा सांसद व दिल्ली चुनाव के स्टार प्रचार प्रवेश वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का संज्ञान लिया। दिल्ली निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने कहा कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रवेश साहिब सिंह वर्मा व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संदेह को लेकर भारत के निर्वाचन आयोग को सौंपी है।

रिपोर्ट में शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन पर वर्मा की टिप्पणी और धार्मिक स्थलों के बारे में उनके ट्वीट के अलावा ठाकुर के कथित नारे ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो… को’ का जिक्र किया गया है।

वर्मा ने कहा था कि मस्जिद और कब्रिस्तान, अस्पतालों व स्कूलों सहित राजधानी के 500 से ज्यादा सरकारी संपत्तियों में हैं।

उन्होंने कहा कि जहां ये ‘अवैध संरचानाएं’ बनी हैं, वे जमीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली जल बोर्ड और कई अन्य सरकारी एजेंसियों की हैं।