newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना से बिगड़े हालात से दिल्ली को मिल रही राहत, दैनिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत से नीचे

Coronavirus: यहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत बताई गई, जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। दिल्ली में पांच मई को 26.37 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 20,960 नए मामले सामने आए थे।

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में कोविड मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ राहत देखने को मिली है, क्योंकि यहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत से नीचे बताया गया है। गुरुवार को जारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी में 19,133 नए कोविड मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 335 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Coronavirus

यहां दैनिक पॉजिटिविटी रेट 24.29 प्रतिशत बताई गई, जो 15 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। दिल्ली में पांच मई को 26.37 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 20,960 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली में 22 अप्रैल को सबसे अधिक दैनिक पॉजिटिविटी रेट – 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी। यह लगातार पांचवां दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। 4 मई को राजधानी में 26.73 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट दर्ज की थी, 3 मई को 29.56 प्रतिशत, 2 मई को 28.33 प्रतिशत और 1 मई को पॉजिटिविटी रेट 31.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

delhi corona

पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 20 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक की कुल रिकवरी संख्या 11,64,008 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 335 मौतों के साथ, कोविड की वजह से दिल्ली में मौत का आंकड़ा गुरुवार को 18,398 तक पहुंच गया।

delhi_corona

राजधानी में कुल 78,780 कोविड नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 64,529 आरटी-पीसीआर और 14,251 रैपिड एंटीजन परीक्षण रहे। दिल्ली में सक्रिय मामले बढ़कर अब 90,629 हो गए हैं, जिनमें से 50,562 मरीज घरों में ही आइसोलेशन में हैं।