newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, शराब की होगी होम डिलीवरी, ऐप और ऑनलाइन पोर्टल से कर सकेंगे ऑर्डर

Delhi: राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब कोरोना संकट में दिल्लीवासियों को शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को केजरीवाल सरकार ने भारतीय शराब और विदेशी शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब कोरोना संकट में  दिल्लीवासियों को शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनों में लगकर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नई शराब नीति के संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ” लाइसेंसधारी केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से आदेश प्राप्त होने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।

हालांकि, अधिसूचना में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि केवल एल -13 लाइसेंस धारकों को ही होम डिलीवरी करने की अनुमति होगी, न कि शहर के हर शराब की दुकान पर। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अब नए आबकारी नियमों के तहत दिल्ली में मोबाइल एप और पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली भर में शराब की दुकानों को शराब पहुंचाने की अनुमति दी जाएगी।