newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: शराब के तलबगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब  35 से 40 फीसद तक हुई कटौती

Delhi : बताते चलें कि बीते दिनों राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से न्यू लीकर पॉलिसी लाई गई थी, जिसका किसी ने विरोध तो किसी ने समर्थन किया था। इस पॉलिसी के तहत सरकार की तरफ से विभिन्न हिस्सों में शराब की दुकानें खोले जाने का फैसला किया गया था।

नई दिल्ली। शराब कई लोगों की जिंदगी की खुशी की वजह बनकर उभरता है,  तो अगर आप भी उन लोगों के फेहरिस्त में शुमार हैं, जिनकी जिंदगी में खुशी की वजह शराब है, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने एयरपोर्टस पर शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है। निसंदेह इस कदम से शराब की उपलब्धता बढ़ेगी। पहले जिन लोगों को शराब प्राप्त करने में दुभर राहों से होकर गुजरना होता था, उन्हें अब सरलता से शराब उपलब्ध होगी। जाहिर है कि इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आप खुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे, तो जरा ठहर जाइए, अब हम आगे आपको जो बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। अभी तो हमने आपको महज ट्रेलर से ही रूबरू कराया है, अभी तो आपको बहुत कुछ बताना है। तो मुद्दा यह है कि अब आपको न नहज सुलभता से शराब उपलब्ध होगी, बल्कि उस पर भारी आर्थिक कटौती भी मिलेगी।

कल से 45 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें, क्या है वजह

जी बिल्कुल…बता दें कि शराब की मूल कीमत पर अब आपको 35 से 40 फीसद तक की कटौती मिलेगी। वो भी कोई मामूली शराब पर नहीं, बल्कि महंगी विदेशी ब्रांड की शराबों पर जो हमेशा आले दर्जे के लोगों के जलसों की पहचान रहा है। बता दें कि सरकार की तरफ से लिया गया यह अहम फैसला इसलिए भी काफी मायने रखता है, क्योंकि पहले लोग सस्ती और अच्छी शराबें खरीदने के लिए दिल्ली एनसीआर-गुरुग्राम का रूख किया करते थे, जिसे देखते हुए अब सरकार की तरफ से राजधानी के एयरपोर्ट पर शराब की दुकानें खोले जाने का फैसला किया है, जहां पर गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शराबें उपलब्ध होंगी।

Delhi Private Liquor Shops to be Closed for 45 Days | दिल्ली में 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी शराब की प्राइवेट दुकानें, करीब 45 दिन तक रह सकती है बंदी

बताते चलें कि बीते दिनों राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार की तरफ से न्यू लीकर पॉलिसी लाई गई थी, जिसका किसी ने विरोध तो किसी ने समर्थन किया था। इस पॉलिसी के तहत सरकार की तरफ से विभिन्न हिस्सों में शराब की दुकानें खोले गया था। इस पॉलिसी के तहत 849 शराब की दुकानें खोले जाने का फैसला किया गया था। जिसमें से अब तक 564 दुकानें खोली जा चुकी हैं। अभी 134 दुकानें और खोली जानी है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही इन दुकानों को भी खोल दिया जाएगा। इस मसले को लेकर बीते दिनों राजधानी दिल्ली का सियासी पारा भी अपने शबाब पर पहुंच गया था। बीजेपी ने इस मुद्दे को आगामी नगर निगम चुनाव में भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ उठाने का मन बना लिया है। अब ऐसे में देखना होगा आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। बीजेपी का कहना है कि इससे लोगों में शराब को लेकर रूझान बढ़ेगा। पहले जहां लोगों को शराब प्राप्त करने में दुभर रहे राहों का उपयोग करना होता था। वहीं अब उन्हें आसानी से ये शराब प्राप्त हो जाएंगी। तो वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि दिल्ली सरकार ने अपने राजस्व में इजाफा करने हेतु राजधानी में दिल्ली बेहिसाब संख्या में शराब की दुकानें खोले जाने का फैसला किया है।