newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ruckus Over Rakhi: बरेली के मिशनरी स्कूल में छात्रों की राखी काटी, कहा- हिंदू धर्म का प्रचार नहीं कर सकते, हंगामे के बाद प्रबंधन ने मांगी माफी

राखी काटे जाने की जानकारी के बाद छात्रों के घरवाले और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा होने लगा। हिंदू संगठनों और पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया। स्कूल में हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंची।

बरेली। यूपी के बरेली में एक मिशनरी स्कूल में राखी को लेकर जमकर विवाद हुआ। घटना बुधवार की है। जानकारी के मुताबिक बरेली के आंवला थाना इलाके के भमोरा में होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल में राखी को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूल के छात्र बुधवार को राखी बंधवाकर आए थे। किसी टीचर ने इस पर आपत्ति जता दी। छात्रों के घरवालों का आरोप है कि टीचर की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद कैंची से छात्रों की कलाई पर बंधी राखी काट दी गई। छात्रों से इस दौरान कथित तौर पर कहा गया कि स्कूल में हिंदू धर्म का कोई प्रचार-प्रसार नहीं होगा। मिशनरी स्कूल में छात्रों की कलाई से राखी काटकर हटाने की बात सामने आते ही हंगामा मच गया।

school rakhi 2
राखी काटे जाने की जानकारी मिलने के बाद पैरेंट्स और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक राखी काटे जाने की जानकारी के बाद छात्रों के घरवाले और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा होने लगा। हिंदू संगठनों और पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया। स्कूल में हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन से इस बारे में बातचीत की। उधर, स्कूल में प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी रही। आखिर में स्कूल प्रबंधन को समझ आया कि मामला उल्टा पड़ गया है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने माफी मांगी।

school rakhi 3

स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के सामने छात्रों के घरवालों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को लिखित में माफीनामा दिया। स्कूल की मुहर के साथ ये लिखित माफीनामा दिया गया है। स्कूल की तरफ से कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी। इसके बाद ही स्कूल में हो रहा हंगामा शांत हुआ। बता दें कि बुधवार को ही राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) की तरफ से सभी स्कूलों को कहा गया था कि राखी पहनकर आने वाले छात्रों को वो दंडित न करें।