newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police Is Patrolling Water Pipelines : दिल्ली पुलिस कर रही पानी की पाइपलाइनों की पेट्रोलिंग, बीजेपी ने आप सरकार को फिर घेरा

Delhi Police is patrolling water pipelines : दिल्ली पुलिस के एसआई एम.एल. मीणा ने बताया कि जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइनों की हम निगरानी रख रहे हैं ताकि कहीं कोई लीकेज न हो सके। वहीं, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी की किल्लत के पूरी तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए टैंकर माफियाओं के साथ मिली भगत का आरोप लगाया।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार और बीजेपी इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं। अब तो आप की सहयोगी कांग्रेस भी केजरीवाल के विरोध में उतर आई है। इस बीच, टैंकर माफियाओं द्वारा पानी चोरी रोकने के लिए पानी पहुंचाने पाइपलाइनों की दिल्ली पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। दूसरी तरफ, बीजेपी ने आज फिर केजरीवाल सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सरकार पर टैंकर माफियाओं के साथ मिली भगत का आरोप लगाया।

दिल्ली पुलिस के एसआई एम.एल. मीणा ने बताया कि जल बोर्ड की पानी की पाइपलाइनों की हम निगरानी रख रहे हैं ताकि कहीं कोई लीकेज न हो सके। अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है, दोनों पाइपलाइन सुरक्षित हैं। अभी कोई दिक्कत नहीं है, पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है। आपको बता दें कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखाकर उनसे 15 दिनों के लिए पानी की प्रमुख पाइपलाइनों की सुरक्षा और गश्त के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया था ताकि शरारती तत्वों को पाइपलाइनों को नुकसान पहुंचाने से रोका जा सके।

दूसरी तरफ, बीजेपी का दिल्ली में आम आदमी सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन जारी है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, और पार्टी सांसदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पानी की किल्लत के पूरी तरह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए टैंकर माफियाओं के साथ मिली भगत का आरोप लगाया।

वहीं बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, कहते हैं, नीयत हो तो नियति बदलती है लेकिन केजरीवाल सरकार की काम करने की नीयत ही नहीं है, इसलिए दिल्ली की जनता प्यासी है। अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एक दशक से सत्ता भोग रहे हैं लेकिन जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया।