newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himachal Assembly Election 2022 Dates: हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे 

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जा सकता है। ध्यान रहे कि निर्वाचन आयोग की तरफ अभी इस संदर्भ में प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है।  लाइव अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ध्यान रहे कि निर्वाचन आयोग के चीफ चीफ इलेक्शन कमिश्ननर ऑफ इंडिया राजीव कुमार प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी तारीखों का ऐलान किया है। यह प्रेस कांफ्रेंस दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में की गई। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। विगत विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां 43 सीटों पर  विजयी पताका फहराया था, तो वहीं कांग्रेस महज 22 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी। इसके अलावा अन्य को मात्र 2 सीट ही मिली थी। अब ऐसी स्थिति में इस बार के चुनाव में सभी दलों का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। Explain how poll promises will be fulfilled: Election Commission to political parties - India Today

हालांकि, सूबे की चुनावी आहट सुनते ही कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक सूबे में अपनी आमद दर्ज करवा रहे हैं। सभी दलों की ओर से सूबे की जनता को रिझाने की कोशिश की जा रही है। अब ऐसी स्थिति में यह दल वोटरों को रिझाने की दिशा में कितने सफल हो पाते हैं। यह देखने वाली बात होगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है। पिछली मर्तबा हिमाचल में एक ही चरण में वोटिंग हुई थी।

इस दिन होगी वोटिंग

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेश में एक फेस में वोटिंग होगी। 12 नवंबर को चुनाव होंगे तो वहीं 8 दिसंबर को नतीजों का ऐलान का किया जाएगा। अब  सूबे में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उम्मीद है कि सभी दलों के सूरमा एक्शन मोड में आ जाएंगे। ध्यान रहे कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का सिलसिला वर्षों से रहा है। मतलब, पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी सत्ता में रही है। मौजूदा वक्त में सूबे में बीजेपी की सरकार है। ऐसी स्थिति में सवाल यह है कि क्या बीजेपी इस नियम को ध्वस्त कर पाएगी। ध्यान रहे कि कुछ इसी तरह का नियम उत्तराखंड में भी था, जिसे बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तोड़कर अपनी सरकार बनाई थी।

जानिए चुनाव का पूरा खाका 

बता दें कि निर्वाचन आयोग के मुताबिक, गजट अधिसूचना आगामी 17 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी।  नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर 2022 है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। प्रत्याशियों के नाम वापसी की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। वहीं, मतदान 12 नवंबर को होगा और चुनाव परिणाम का ऐलान 8 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन तय हो जाएगा कि सूबे की कमान किसे मिलने वाली है।

उधर, निर्वाचन आयोग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 55,000 विकलांग मतदाता हैं और 1.22 लाख 80+ से अधिक वरिष्ठ नागरिक और 1.86 लाख पहली बार मतदान करने जा रहे हैं।

एक्शन में आ चुके हैं सभी दल

उधर, आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में सभी दलों के सियासी सूरमा एक्शन मोड में आ चुके हैं। जनता जनार्दन को रिझाने का सिलसिला अभी से ही जारी है। अब ऐसी स्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव में किस दल का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।