newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: आफताब ने पीटा, गला दबाकर हत्या की, एसिड से धोया खून, परिवार ने घर भी छोड़ा; श्रद्धा मर्डर केस में ताजे खुलासे

इस बीच, खुलासा ये भी हुआ है कि मुंबई में आफताब का परिवार अपने फ्लैट को किराए पर देकर अन्य जगह रहने के लिए चला गया था। उसके पिता अमीन पूनावाला यहां की सोसाइटी के मेंबर भी हैं। आखिर अमीन और परिवार ने अपना निजी फ्लैट क्यों छोड़ा, इसे लेकर भी सोसाइटी में चर्चा चल रही है।

नई दिल्ली। सनसनीखेज श्रद्धा वालकर मर्डर केस के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस ने मंगलवार देर रात क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसके लिए पुलिस का दस्ता आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर उस फ्लैट में पहुंचा, जहां श्रद्धा का कत्ल किया गया था। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने पहले श्रद्धा की जमकर पिटाई की थी। जिससे वो बेहोश हो गई। जिसके बाद वो उसकी छाती पर बैठा और गला दबाकर हत्या कर दी। क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पुलिस एक पुतला लेकर गई थी। आफताब ने ये भी बताया कि किस तरह उसने क्राइम सीन से सारे सबूत मिटा दिए। उसका तरीका जानकर पुलिस हैरान है। पुलिस को अभी श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। वहीं, आफताब ने ये भी बताया है कि पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन उस दिन वो रो दी थी। इस वजह से हत्या नहीं की।

aaftab poonawala and fridge
श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखने के लिए आफताब ने यही फ्रिज खरीदा था

आफताब ने पुलिस को बताया है कि 18 मई को श्रद्धा के कत्ल के बाद उसने चाकू से उसके 35 टुकड़े किए। फिर नया फ्रिज खरीदा। इसमें श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे। उसने बताया कि लाश के टुकड़े करने के बाद कमरे में खून फैला था। खून फ्रिज में भी लगा था। दोनों जगह से खून के निशान मिटाने के लिए उसने सल्फर हाईपोक्लोरिक एसिड से सफाई की। इस वजह से पुलिस को खून के धब्बे नहीं मिले। हालांकि, पुलिस का कहना है कि किचन से खून का एक धब्बा मिला है। जांच से पता चलेगा कि ये धब्बा श्रद्धा वालकर के खून का है या नहीं।

इस बीच, खुलासा ये भी हुआ है कि मुंबई में आफताब का परिवार अपने फ्लैट को किराए पर देकर अन्य जगह रहने के लिए चला गया था। उसके पिता अमीन पूनावाला यहां की सोसाइटी के मेंबर भी हैं। आखिर अमीन और परिवार ने अपना निजी फ्लैट क्यों छोड़ा, इसे लेकर भी सोसाइटी में चर्चा चल रही है। लोगों ने टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ की रिपोर्टर से आशंका जताई कि शायद अमीन पूनावाला को अपने बेटे की हरकत का पता चल गया था। सोसाइटी की एक महिला सदस्य ने बताया कि किसी भी पार्टी वगैरा में अमीन तो आते थे, लेकिन आफताब और उसका भाई कभी नहीं देखे गए। इस महिला ने जानकारी दी कि एक बार गाड़ी खड़ी करने के मामले में उनकी बेटी और आफताब का झगड़ा भी हुआ था। हालांकि, सोसाइटी वालों का कहना है कि आफताब के पिता अमीन पूनावाला काफी अच्छे शख्स हैं।