newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ड्रग्स तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया 4 लोगों को गिरफ्तार, बरामद की 2500 करोड़ रुपये की हेरोइन

Delhi Police: जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 में से 3 आरोपियों को हरियाणा (Haryana) से और 1 आरोपी को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ड्र्ग्स तस्करी को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि शनिवार को ड्रग्स तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से दिल्ली पुलिस ने 350 किलो हेरोइन जब्त की है। वहीं अगर इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट पर गौर करें तो ड्रग्स(हेरोइन) की कीमत 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है। बता दें कि स्पेशल सेल को शक है कि ये मामला नार्को टेररिज्म (Narco Terrorism) से जुड़ा हो सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 में से 3 आरोपियों को हरियाणा (Haryana) से और 1 आरोपी को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया है।

heoin drugs

ड्रग्स से जुड़े इस केस में दिल्ली पुलिस अभी और पड़ताल कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी संभव है। वहीं पिछले महीने, दिल्ली के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

delhi police

इसके अलावा इस कार्रवाई में 22 लाख साइकोट्रोपिक टैबलेट और कम से कम 245 किलोग्राम इसी तरह की दवाओं को जब्त किया गया, जिन्हें कथित तौर पर डार्कनेट पर ले जाया जा रहा था।