newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Rain: बारिश में दिल्ली की सड़कें बन गई तालाब, तो भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा बोट ले कर निकल पड़े मौज लेने

Delhi Rain:राजधानी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं। दिल्ली में जहां-तहां पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। न सिर्फ सड़कों पर बल्कि हवाई अड्डे पर पानी ही पानी दिखाई दिया।

नई दिल्ली। राजधानी में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं। दिल्ली में जहां-तहां पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। न सिर्फ सड़कों पर बल्कि हवाई अड्डे पर पानी ही पानी दिखाई दिया। वहीं बरसते बादलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा राफ्टिंग नाव के दिल्ली की सड़को पर पानी के बीच नजर आए। उन्होंने तंजात्मक लहजे में दिल्ली की मौजूदा स्थिति के लिए सीएम केजरीवाल को धन्यवाद दिया।

इसके साथ ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। शेयर किए गए वीडियो में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा एक राफ्टिंग नाव पर सवार दिख रहे हैं। उनकी नाव के एक किनार लोग खड़े दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ पानी में से होकर गुजरते वाहन भी दिख रहे हैं।

वहीं नाव पर सवार तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि इस सीजन में मेरा मन था कि मैं ऋषिकेश जाकर राफ्टिंग करुं लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के कारण मैं नहीं जा पाया था। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली के कोने-कोने में राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया। साथ ही कहा कि मैं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि जिस तरह से वह हर बात पर बोर्ड लगाते हैं, उन्हें इसके लिए भी दिल्ली में बोर्ड लगाने चाहिए। आखिर में उन्होंने कहा, केजरीवाल जी मौज कर दी।