newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Viral Video: रेस्टोरेंट में साड़ी पहनी महिला को नहीं दी एंट्री, अब मिल रही जीरो रेटिंग और लीगल एक्शन की धमकी

Delhi Viral Video: रेस्टोरेंट के साथ ही लोग ऑनलाइन फूड पोर्टल स्विगी और ज़ोमेटो को कोस रहे हैं। ज़ोमेटो से लोगों ने अपील की है कि इसके रिव्यूज नहीं हटाए जाए। कपड़ो को लेकर गलत व्यवहार करने वाले रेस्टोरेंट पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। साड़ी पहनकर आई महिला को एंट्री न देने का फैसला रेस्टोरेंट को भारी पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद रेस्टोरेंट की जमकर फजीहत हो रही है। लोगों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेस्टोरेंट के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। लोग न सिर्फ सोशल मीडिया पर उस रेस्टोरेंट को जीरो रेटिंग दे रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं।

delhi

बता दें, सामने आए इस मामले को लेकर कहा जा रहा है कि एक महिला को रेस्टोरेंट में एंट्री केवल इस वजह से नहीं दी गई क्योंकि उसने साड़ी पहनी थी। जिसके बाद मामला धीरे-धीरे गर्माने लगा। वहीं जब सोशल मीडिया पर भी इस मामले की आग पहुंची तो लोगों ने रेस्टोरेंट की जमकर क्लास लगा दी। लोग रेस्टोरेंट को जीरो रेटिंग दे रहे हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने महिला के साथ उसके कपड़ो को लेकर रेस्टोरेंट में किए गए व्यवहार को लेकर जमकर खरी-खरी सुनाई। लोगों ने रेस्टोरेंट को लेकर लिखा कि अगर ऐसा कोई होटल भारत में है और यहीं की संस्कृति को नहीं मानता तो हम ऐसे रेस्टोरेंट का बहिष्कार कर रहे हैं।


कानूनी कार्रवाई की धमकी

रेस्टोरेंट के साथ ही लोग ऑनलाइन फूड पोर्टल स्विगी और ज़ोमेटो को कोस रहे हैं। ज़ोमेटो से लोगों ने अपील की है कि इसके रिव्यूज नहीं हटाए जाए। लोगों ने महिला के साथ कपड़ो को लेकर गलत व्यवहार करने वाले रेस्टोरेंट पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है। लोग रेस्टोरेंट को लीगल एक्शन के लिए तैयार होने के लिए भी कह रहे हैं। रिया नाम की यूजर ने लिखा, “रेस्टोरेंट पर शर्म आती है, अब तुम लीगल एक्शन के लिए तैयार हो जाइये।”


मामले पर रेस्टोरेंट का आया जवाब

वहीं जब मामले के बढ़ने के बाद लोगों ने होटल के वॉट्सअप ग्रुप से भी यही सवाल किया कि क्या आपके यहां साड़ी पहनकर आना मना है तो होटल ने इसपर जवाब देते हुए कहा है कि नहीं ऐसा नही है। वहीं होटल ने महिला पर आरोप भी लगाए हैं। रेस्टोरेंट की तरफ से आरोप लगाते हुए कहा गया है महिला ने होटल के स्टाफ के साथ बदसलूकी की और एक थप्पड़ भी मारा।


घटना का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर महिला के साथ किए गए बर्ताव का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में सुनाई दे रहा है कि जब महिला की एंट्री रोकी जाती है तब वो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से इसको लिखित में देने के लिए कहती है। तब उनकी ओर से ये कहा जाता है कि आप लिख कर दें कि यहां साड़ी पहनकर आने वालों को एंट्री नहीं दी जाती।