newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंचा

Delhi Weather: दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार ठंड (Cold) बढ़ती जा रही है। आज भी दिल्ली वालों की सुबह कोहरे (Fogg) के साथ हुई। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रहा पिछले 10 साल में पांचवीं बार दिसंबर में तापमान इतना नीचे गया है।

नई दिल्ली। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लगातार ठंड (Cold) बढ़ती जा रही है। आज भी दिल्ली वालों की सुबह कोहरे (Fogg) के साथ हुई। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री रहा पिछले 10 साल में पांचवीं बार दिसंबर में तापमान इतना नीचे गया है। दिसंबर में 4 डिग्री के आस-पास तापमान 20 दिसंबर के बाद ही होता था लेकिन इस बार 5 दिन पहले ही पारा इतना गिर गया। इससे दिल्ली वालों को काफी ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।

cold-weather

बता दें कि पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में इसका असर मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। वहीं, दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे की भी डबल मार है।

दिल्‍ली, नोएडा, गुड़गांव समेत एनसीआर में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। आईटीओ और आनंद विहार में एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) 200 से ज्‍यादा रहा जो कि ‘खराब’ कैटेगरी में आता है। जब पारा दस डिग्री या उससे कुछ नीचे था, उस वक्त भारतीय मौसम विभाग ने सर्द हवाओं के चलने का ऐलान किया था। अब लगातार दो दिन से पारा 4.5 के आसपास या इससे कम तापमान पर बना हुआ है।

इस साल दिसंबर में कम बारिश हुई। लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं है। दिसंबर में बिना बारिश के इस तरह का बदलाव आश्चर्यजनक ही है। सीपीसीबी के अधिकारियों के अनुसार, नवंबर और दिसंबर में बिना बारिश के राजधानी का साफ होना काफी मुश्किल है। 2019 तक बारिश के बाद ही राजधानी इतनी साफ हुई है। इस बार कई मौकों पर यह ट्रेंड दिखाई दे रहा है कि बिना बारिश भी प्रदूषण कम रहा।