newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का मैदानी इलाकों में असर, दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा

देश में ठंड (Cold) ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के अन्य राज्य में कोहरे (Fog) की मोटी चादर नजर आई।

नई दिल्ली। देश में ठंड (Cold) ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी (Snowfall) हो रही है। जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के अन्य राज्य में कोहरे (Fog) की मोटी चादर नजर आई। इतना ही नहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार हैं। इससे और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय भी कोहरे की चपेट में रहे।

delhi fog2

लेकिन कोहरा लोगों के लिए सम्सया भी बन गया क्योंकि इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। ऐसे में गाड़ियां सड़क पर रेंग-रेंग कर चल रही हैं।कुछ ही कदम की दूरी पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में ये कोहरा लोगों के लिए समस्या बन गया।

दिल्ली की बात करें तो यहां बुधवार को कोहरे की मोटी चादर नजर आई। चारो तरफ कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। जो तस्वीरें सामने आई हैं वो जीटी करनाल रोड की हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश के कई राज्य भी कोहरे की चपेट में आए। ऐसे में गोरखपुर में यात्रियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता कम होने से उन्हें यात्रा करने में कठिनाई हो रही है। एक कार चालक का कहना है, हम कुछ भी साफ नहीं देख पा रहे हैं और गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। 

देश के ज्यादातर राज्यों में अब ठंड बढ़ने लगी है। इसका बड़ा कारण है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी। जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ, दक्षिणी राज्यों में बारिश का मौसम बन रहा है। बिहार और पश्चिम बंगाल के भी कुछ हिस्से कोहरे की चपेट में आने वाले हैं। तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में ठंड अब और बढ़ने वाली है।