newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agriculture Bills : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का ऐलान, ‘MSP पर दिखा खतरा तो त्याग दूंगा पद’

Agriculture Bills : बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने बिल को लेकर किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, ‘संसद द्वारा पारित किसानों को लेकर बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रणाली को समाप्त करने का कोई उल्लेख नहीं है।

नई दिल्ली। लोकसभा से पास हुआ किसान विधेयक रविवार को राज्यसभा से पारित हो गया है। इस बिल को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। इसके अलावा हरियाणा-पंजाब जैसे राज्यों में किसानों से जुड़े बिलों के खिलाफ लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अगर यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई खतरा मंडराया तो वे अपना पद छोड़ देंगे। आपको बता दें कि दुष्यंत चौटाला ने बिल को लेकर किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि, ‘संसद द्वारा पारित किसानों को लेकर बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रणाली को समाप्त करने का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन फिर भी अगर एमएसपी सिस्टम पर कोई भी खतरा मंडराया तो मैं उसी दिन अपना पद छोड़ दूंगा।’

आपको बता दें कि किसानों का प्रदर्शन इस बिल को लेकर लगातार जारी है। हरियाणा के जींद जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू), आढ़ती व अन्य संगठनों ने रविवार को 15 स्थानों पर नेशनल हाईवे और राज्य मार्ग को बाधित किया। प्रदर्शन का असर कुछ ऐसा रहा कि, जींद-रोहतक, जींद-पटियाला, जींद-कैथल, जींद-करनाल, जींद-सफीदों, असंध-पानीपत, जींद-हिसार मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहे। अध्यादेशों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसकी वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

kisan

आपको बता दें कि इस बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने खुशी जताते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए है। उन्होंने ट्वीट किया है कि भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।

वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था। संसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है। इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी।

उन्होंने लिखा, हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीक की तत्काल जरूरत है, क्योंकि इससे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी। अब इन बिलों के पास होने से हमारे किसानों की पहुंच भविष्य की टेक्नोलॉजी तक आसान होगी। इससे न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह एक स्वागत योग्य कदम है।

Modi  Farmers Bill

पीएम मोदी का आश्वासन- MSP की व्यवस्था जारी रहेगी

वहीं आखिरी ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा,  मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं: MSP की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी। हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।