नई दिल्ली। हाल ही में शिवसेना (UBT) सांसद के संजय राउत ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसको लेकर अब सियासी जंग छिड़ गई है। दरअसल संजय राउत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो दावा कर रहे है कि जहां राम मंदिर बनाने की बात कही जा रही थी वहां से 3 किलोमीटर की दूर पर बना है। वो विवादित जगह आज भी वैसे ही है। संजय राउत के इस दावे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता हूं। साथ ही उन्हें नसीसत दी कि वो हिंदुओं का अपमान करना बंद करें।
जानिए हकीकत और फडणवीस ने क्या कहकर साधा निशाना
मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, “मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान करना छोड़ दें। आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। उद्धव ठाकरे की सेना इस प्रकार से बातें करके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है यह बहुत गलत है।”
#WATCH मुंबई: शिवसेना (UBT) संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे हिंदुओं का अपमान करना बंद करें। आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। उद्धव… pic.twitter.com/HrkgsHbzop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
जानिए संजय राउत ने क्या कहा था?
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रामलला की मूर्ति भव्य मंदिर में स्थापित की जाएगी। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले संजय राउत ने कहा कि भाजपा का नारा क्या होता था मंदिर वहीं बनाएंगे।जाकर वहां देखिए मंदिर बना है या नहीं…जिस जगह पर मंदिर बनाने की बात चल रही थी वहां मंदिर नहीं बना है…वहां से 4 किलोमीटर दूर बना है वहां कोई भी बना सकता था…लेकिन हम उसमें भेद नहीं करना चाहते। जहां हम मंदिर बनाने की बात कर रहे थे वहां मंदिर नहीं बना है वो विवादित जगह आज भी वैसे ही है। हम उस पर बात नहीं करेंगे। भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए।
संजय राउत जी…👇👇
“मंदिर वही बनाएंगे” “मंदिर वही बनाएंगे” बोल बोल कर बाबरी मस्ज़िद गिराई। बाबरी मस्जिद के बड़े गुंबज के नीच ही भगवान श्री राम लला का जन्म हुआ था इस लिए वही मंदिर बनाने के हेतु से मस्जिद गिराई गई।
फिर मंदिर वहा से 3 किलोमीटर दूर क्यों बनाया जा रहा है? अगर 3… pic.twitter.com/DeT0a8kXpY
— Dawood Nadaf (@DawoodNadaf10) January 15, 2024