newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: धामी सरकार का मदरसों को अल्टीमेटम, एक महीने के अंदर करवा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो बंद हो सकते है..

Uttarakhand: उन्होंने कहा, इन मदरसों को अल्टीमेटम दिया गया है और एक महीने के भीतर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। चंदन राम दास ने कहा, अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो इन मदरसों को बंद करवाया जा सकता है। आपको बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों का सर्वे का ऐलान कर चुकी है। 

नई दिल्ली। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मदरसों को रजिस्ट्रेशन करने का अल्टीमेटम दिया है। धामी सरकार ने कहा कि एक महीने के भीतर वो रजिस्ट्रेशन कर लें और ऐसी नहीं करने वाले मदरसों को बंद भी किया जा सकता है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, राज्य के अंदर बिना रजिस्ट्रेशन वाले 400 मदरसे है। फिलहाल उत्तराखंड मदरसा बोर्ड में 419 पंजीकृत है। जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार से मदद मिलती है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंदन राम दास (Chandan Ram Das) ने जानकारी दी है।

madarsa

उन्होंने कहा, इन मदरसों को अल्टीमेटम दिया गया है और एक महीने के भीतर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। चंदन राम दास ने कहा, अगर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो इन मदरसों को बंद करवाया जा सकता है। आपको बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार मदरसों का सर्वे का ऐलान कर चुकी है।

उत्तराखंड सरकार का तर्क है कि ये वो मदरसे है जो कि पंजीकृत नहीं है और इन पंजीकृत नहीं होने वाले मदरसों के चलते बच्चों को दिक्कत होती है। 5वीं से पढ़कर यहां से जाने वाले बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पाता है। इतना ही नहीं पांचवीं क्लास तक इन्हें क्या पढ़ाया जा रहा है और इनकी मदरसों को कहां से फंडिंग हो रही है इसको लेकर भी सवाल उठाया जा रहा है। वहीं अब धामी सरकार के इस अल्टीमटेम के बाद प्रदेश में सियासी तूफान मच सकता है।