newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi Talks To Sundar Pichai: सुंदर पिचाई से बातचीत में पीएम मोदी ने की क्रोमबुक्स बनाने और गिफ्ट सिटी की तारीफ, डिजिटल इंडिया को गूगल सीईओ ने बताया समय से आगे का ब्लूप्रिंट

मोदी ने पिचाई से बातचीत के दौरान भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने के इकोसिस्टम के विस्तार के लिए गूगल के हिस्सा लेने पर चर्चा की। मोदी ने इस साल दिसंबर में दिल्ली में होने जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के बारे में शिखर सम्मेलन में आने के लिए भी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को न्योता दिया।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गूगल और इसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई से डिजिटल माध्यम के जरिए बातचीत की। मोदी ने पिचाई से बातचीत के दौरान भारत में इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने के इकोसिस्टम के विस्तार के लिए गूगल के हिस्सा लेने पर सुंदर पिचाई से चर्चा की। मोदी ने इस साल दिसंबर में दिल्ली में होने जा रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के बारे में शिखर सम्मेलन में आने के लिए भी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को न्योता दिया। पीएम ने भारत में क्रोमबुक बनाने के लिए हेवलेट पैकर्ड यानी एचपी के साथ गूगल की साझेदारी की तारीफ भी की। इसके साथ ही 100 भाषा में काम करने की सुविधा देने और एआई से जुड़े सभी हल भारत की स्थानीय भाषाओं में देने की कोशिश के लिए भी गूगल की तारीफ की।

पीएम मोदी ने एआई सॉल्यूशंस को गुड गवर्नेंस के लिए जरूरी बताया और इस दिशा में काम करने के लिए भी सुंदर पिचाई से कहा। मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी यानी गिफ्ट योजना के तहत ग्लोबल फिनटेक संचालन केंद्र खोलने के गूगल के फैसले का स्वागत किया। इस दौरान सुंदर पिचाई ने मोदी को गूगल पे और यूपीआई की पहुंच बढ़ाने के लिए गूगल की तरफ से किए जा रहे काम की जानकारी दी। पिचाई ने कहा कि गुजरात में ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर यानी गिफ्ट सिटी खोलने की जानकारी देते हुए खुशी हो रही है। पिचाई ने कहा कि मोदी जिस डिजिटल इंडिया की बात करते हैं और उसके लिए काम किया है, वो समय से आगे की बात है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि डिजिटल इंडिया ऐसा ब्लूप्रिंट है, जिसे दूसरे देश भी अपनाने की दिशा में काम करेंगे।

modi and google ceo sundar pichai 1

पीएम मोदी से सुंदर पिचाई पहले भी कई बार मुलाकात कर चुके हैं। सुंदर पिचाई के गूगल का सीईओ बनने के बाद से अल्फाबेट की इस कंपनी ने डिजिटल इंडिया और कम्प्यूटर से जुड़े अन्य क्षेत्रों में काफी काम किया है। गूगल दुनिया का नंबर एक सर्च इंजन है। इस वजह से उसकी तरफ से एआई को लेकर जो काम किया जा रहा है, उससे भारत के युवाओं और अन्य वर्गों को काफी फायदा हो रहा है। पीएम मोदी की सरकार के दौर में जब यूपीआई पेमेंट इंटरफेस की शुरुआत हुई, तो गूगल पे नाम से इस योजना में कंपनी ने भागीदारी की। आज भारत में काफी संख्या में लोग गूगल पे का इस्तेमाल कर यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं।