newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kedarnath Dham: प्रपोजल के बाद अब केदारनाथ मंदिर परिसर में सिंदूर से मांग भरते शख्स का वीडियो वायरल, मचा बवाल

Kedarnath Dham: हालांकि बीते काफी समय से केदारनाथ धाम रील्स को लेकर चर्चा में है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़ा एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जिसके बाद अब खूब बवाल हो रहा है।

नई दिल्ली। भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है। हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पिछले साल अक्टूबर महीने में मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे जो कि इस साल 25 अप्रैल को खोले गए हैं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों के यहां आने का सिलसिला जारी है। हालांकि बीते काफी समय से केदारनाथ धाम रील्स को लेकर चर्चा में है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़ा एक ऐसा वीडियो देखने को मिला है जिसके बाद खूब बवाल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला…

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स सामने खड़ी अपनी पत्नी की मांग केदारनाथ मंदिर के सामने भरता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मंदिर समिति समेत आम लोगों द्वारा भी नाराजगी जताई गई है। केदार मंदिर समिति ने वायरल वीडियो पर नाराजगी जताते हुए  पुलिस को पत्र लिखकर ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन की मांग की है। उधर वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी गुस्सा जाहिर करते हुए कह रहे हैं, ‘केदारनाथ धाम अब आस्था का स्थान नहीं बल्कि पिकनिक स्पॉट बन गया है’।

पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि केदारनाथ धाम में इस तरह की रील बनाई गई हो। अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला ब्लॉगर ने अपने पार्टनर को केदारनाथ मंदिर के आगे प्रपोज किया था। इसका वीडियो भी खूब विवादों में रहा था। इससे पहले एक ऐसा भी मामला देखने को मिला था जब एक महिला ने बाबा केदार के लिंग पर जमकर नोट उड़ाए थे। अब लगातार सामने आ रहे इस मामलों को लेकर मंदिर समिति की ओर से पुलिस को एक पत्र दिया गया है। ऐसे में अब पुलिस की गश्त टीम मंदिर के बाहर और अंदर नजर बनाये हुये है।