newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: नवाब मलिक के गठबंधन में शामिल होने पर तेज हुई चर्चा, तो फडणवीस ने जताई आपत्ति, अजित पवार को लेटर लिख कर कह दी ऐसी बात

Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह पत्र अजित पवार को लिखा है, जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा किया है। हालांकि, अभी तक अजित पवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, फडणवीस ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया कि मेरी नवाब मलिक से हमारा कोई गिला शिवका नहीं है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। दरअसल, नवाब मलिक के गठबंधन में शामिल होने को लेकर चर्चा तेज हो गई है, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक पर जिस तरह के आरोप लगे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें महागठबंधन में शामिल करना मेरी समझ से अनुचित रहेगा। हां…अगर उन पर लगे आरोपों को न्यायालय द्वारा सिरे से खारिज कर दिया जाता है, तो मुझे फिर उन्हें गठबंधन में शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है , लेकिन फिलहाल उन्हें सरकार में शामिल करना मुनासिब नहीं रहेगा, क्योंकि अगर हम ऐसा करते हैं, तो इससे देश दुनिया में हमारी छवि धूमिल होगी। रही बात सत्ता की तो वो आती जाती रहती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग मेरी बातों का मान जरूर रखेंगे।

Devendra Fadnavis

आपको बता दें कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह पत्र अजित पवार ने लिखा है, जिसे उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी साझा किया है। हालांकि, अभी तक अजित पवार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, फडणवीस ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया कि मेरा नवाब मलिक से हमारा कोई गिला-शिकवा नहीं है। नवाब मलिक से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन मैंने जो सुझाव दिए हैं, वो पार्टी के सियासी हित को ध्यान में रखते हुए दिए हैं।

सनद रहे कि एनसीपी नेता नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के साथ कथित आर्थिक लेन-देन के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था। हालांकि, नवाब ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था। लेकिन, नवाब को इन आरोपों की वजह से जेल की हवा खानी पड़ी थी। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।