newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shootout In UP: यूपी के बरेली में कार सवार डॉक्टर को मारी गोली, हमलावरों की तलाश जारी

जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर में पूजा करने के बाद डॉक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे। वो गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे। गाड़ी कुछ दूर ही गई थी कि पीछे से एक बाइक आई। गाड़ी की साइड पर बाइक लगाकर उसमें सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी।

बरेली। यूपी में एक डॉक्टर पर बदमाशों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना बरेली की है। बरेली में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. केशव कुमार को शनिवार रात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में डॉ. केशव को केशलता हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। डॉक्टर को गोली उस वक्त मारी गई, जब वो स्टेडियम रोड स्थित एक शिव मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे थे। इस घटना को करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हैं। हर तरफ छापेमारी चल रही है। पुलिस का कहना है कि ये किसी रंजिश का मामला है।

dr keshav 1

जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर में पूजा करने के बाद डॉक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर घर जा रहे थे। वो गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे। गाड़ी कुछ दूर ही गई थी कि पीछे से एक बाइक आई। बाइक वाले लगातार हॉर्न दे रहे थे। गाड़ी की साइड पर बाइक लगाकर उसमें सवार बदमाशों ने गाड़ी के शीशे पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी। डॉ. केशव की गर्दन में गोली लगी और वो जबड़े को तोड़कर बाहर निकल गई। वो लहुलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए। इस दौरान गोली मारने वाले बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए।

up_police_logo

पुलिस के मुताबिक डॉ. केशव को उनका ड्राइवर अस्पताल लेकर पहुंचा। पुलिस की टीमें डॉक्टर के अस्पताल से लेकर शिव मंदिर तक रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक कर रही हैं। इसके अलावा मुखबिरों को भी बदमाशों की तलाश के लिए लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। लोग घटना की चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि डॉ. केशव शहर के नामचीन डॉक्टरों में शुमार किए जाते हैं।